Placeholder canvas

भारत से UAE जाने वाले प्रवासियों की बढ़ी मुश्किल, महंगा हुआ टिकट के दाम; जानिए संभावित किराया

भारत और पाकिस्तान से यूएई आने की फ्लाइट एक बार फिर शुरू हो चुकी है। मौजूदा समय में जिन लोगों को वापसी का मौका मिला है। उनमें यूएई का वैध वीजा रखने वाले और कोरोना की पूरी खुराक लेने वाले प्रवासी और कामगार शामिल है।

इसमें से ज्यादातर वे यात्री है, जो यूएई के अलग अलग हिस्सों में नौकरी करते हैं और कोरोना महामारी की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंध की वजह से अपने गृह नगर में फंसे हुए थे और वापस अरब अमीरात नहीं लौट पा रहे थे, हालांकि अब एक बार फिर यूएई अथॅारिटी की तरफ से मिली मंजूरी के बाद यात्री प्रतिबंध में ढील दी गई है। ऐसे में इस वक्त बड़ी तदाद में यात्री वापस यूएई लौट रहे थे।

टिकटों की कीमत में 50 फीसदी तक बढ़ोत्तरी

भारत से UAE जाने वाले प्रवासियों की बढ़ी मुश्किल, महंगा हुआ टिकट के दाम; जानिए संभावित किराया

भले ही यात्रा प्रतिबंध में छूट की वजह से यात्रियों की थोड़ी मुश्किल कम हुई है, लेकिन अब एक और मुसीबत यात्रियों के लिए खड़ी हो चुकी है। दरअसल यात्रियों की बढ़ती संख्या की वजह से भारत से यूएई के लिए हवाई किराए में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ट्रैवल एजेंट्स ने कहा कि उड़ानों के दोबारा शुरू होने की घोषणा के बाद से भारत और पाकिस्तान से यूएई के लिए सभी मार्गों पर टिकट की कीमतों में कम से कम 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

जानिए कितने बढ़े हवाई टिकट के दाम

भारत से UAE जाने वाले प्रवासियों की बढ़ी मुश्किल, महंगा हुआ टिकट के दाम; जानिए संभावित किराया

अभी तक भारत के कोचीन एयरपोर्ट से दुबई के लिए डायरेक्टर फ्लाइट के इकोनॉमी टिकट का दाम Dh700-Dh850 के बीच चल रहा था, लेकिन अब यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से इसके दाम Dh1,050-Dh1100 तक पहुंच चुके हैं।

इसी तरह इकोनॉमी क्लास के लिए हवाई किराया, मुंबई से दुबई के बीच Dh1,300 से ज्यादा हो चुका है। बता दें, यह किराया 12 अगस्त और उसके बाद शुरू होने वाले हफ्ते के लिए अस्थायी किराया है, हालांकि जिन यात्रियों ने 10 अगस्त से पहले यूएई का सफर किया है या फिर टिकट बुक किए हैं, उन्हें और ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े हैं।

प्रवासी और कामगारों को अरब अमीरात पहुंचने के लिए देना पड़ रहा अधिक दाम

भारत से UAE जाने वाले प्रवासियों की बढ़ी मुश्किल, महंगा हुआ टिकट के दाम; जानिए संभावित किराया

दुबई की रहने वाली श्रुति ने जानकारी दी कि उन्होंने मुंबई से अरब अमीरात के लिए 9 अगस्त को उड़ान भरी और इसके लिए उन्हें 6,500 रुपए खर्च करने पड़े। भारत के अलावा पाकिस्तान से यूएई जाने वाले लोगों के लिए टिकट दाम में बढ़ोत्तरी मुसीबत का कारम बन चुकी है।

अगर इस्लामाबाद से दुबई तक एक इकोनॉमी क्लास टिकट के दाम की बात करे तो नॉन-स्टॉप फ्लाइट के टिकट दाम Dh2,300 और उससे ज्यादा है। बीते साल नवंबर में यात्रा के लिए इसी टिकट के दाम करीब Dh800 हैं। इसमें करीब 180 फीसदी का अंतर है।