भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल दुबई की हवाई विमानन सेवा प्रदाता कंपनी अमीरात एयरलाइंस ने 23 जून से भारत से फ्लाइट सेवा को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। उड़ानों में नियमों में बदलाव के बाद दुबई की आपदा प्रबंधन कमिटी ने कोरोना वैक्सीन लगवा चुके भारतीयों को यूएई में अपने घर आने की अनुमति दे दी। अमीरात एयरलाइंस भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के लिए विमान सेवा की शुरुआत करने जा रहा है।
इसको लेकर अमीरात एयरलाइंस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अमीरात एयरलाइंस भारत से यात्रियों को अनुमति दिए जाने के फैसले का स्वागत करती है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 23 जून से यात्री उड़ानों की शुरुआत करने जा रही है। बता दें, यूएई ने गत 24 अप्रैल को कोरोना महामारी को देखते हुए भारत से यात्रियों के आने पर रोक लगा दी थी।
Emirates welcomes the latest protocols and measures announced by Dubai's Supreme Committee of Crisis and Disaster Management to allow the safe resumption of passenger travel from South Africa, Nigeria and India to Dubai. (1/3) https://t.co/AFq1HMuLiu
— Emirates Airline (@emirates) June 19, 2021
जानकारी के लिए आपको बता दें, यूएई द्वारा भारत से आने वाली फ्लाइट पर लगाए गए प्रतिबंध की वजह से लाखों भारतीय फंस गए थे। वे अपने काम पर वापस अरब अमीरात नहीं जा पा रहे थे। इस प्रतिबंध की वजह से बड़ी संख्या में कामगार खासकर हेल्थ सेक्टर में काम करने वाले लोग भारत में फंस गए थे, हालांकि अब अमीरात एयरलाइंस के फैसले के बाद फंसे हुए भारतीय कामगार अब यूएई वापस आ सकेंगे।
भारत से वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए यूएई की तरफ से कुछ नियम बनाए गए है। इन नियमों के तहत जानकारी दी गई है कि सिर्फ वे ही यात्रियों को यूएई में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने यूएई में स्वीकृत कोरोना वैक्सीन को लगवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, यूएई गर्वनमेंट की तरफ से कोविड-19 के जिन चार टीकों को मान्यता दी गई है। उनमें सिनोफार्मा, फाइजर-बायोनटेक, स्पूतनिक-वी और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का टीका शामिल है।
We look forward to facilitating travel from these countries and supporting various travelers’ categories. We will resume carrying passengers from South Africa, Nigeria and India in accordance with these protocols from 23 June. (2/3)
— Emirates Airline (@emirates) June 19, 2021
इसके अलावा सभी यात्रियों को भी प्रस्थान से पहले 48 घंटे के भीतर एक नकारात्मक कोविड -19 परीक्षा परिणाम प्रस्तुत करना आवश्यक है, हालांकि इस नियम से यूएई के नागरिकों को छूट दी गई है। केवल क्यूआर कोडित पीसीआर परीक्षा परिणाम प्रमाण पत्र स्वीकार किए जाते हैं। सभी यात्रियों को उड़ान के प्रस्थान से 4 घंटे पहले एक तीव्र पीसीआर परीक्षण करना होगा।
दुबई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सभी यात्रियों को एक पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। यात्रियों को अपने पीसीआर परीक्षा परिणाम प्राप्त होने तक संस्थागत क्वारंटीन से गुजरना चाहिए, जो 24 घंटों के भीतर होने की उम्मीद है। यूएई के नागरिकों और राजनयिकों को छूट दी गई है।