बड़ी खबर: कुवैत में जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े; जानिए नए केस, रिकवरी और मौ'त की संख्या

कुवैत का स्वास्थ्य मंत्रालय हर रोज कोरोना के ताजा आकंड़े की जानकारी देता है। इसी कड़ी में एक बार फिर कुवैत में कोरोना के कुल नए केस, रिकवरी और मौतों की संख्या के बारे में जानकारी दी गई है।

इसको लेकर बीते शनिवार को हेल्थ मिनिस्टर के Spokesman Dr. Abdullah Al-Sanad ने जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने कोरोना के ताजा आकंड़े बताते हुए कहा कि इस वक्त पूरे कुवैत में कोरोना के 1497 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1388 हो चुकी है। वही कोरोना से 11 और लोगों की मौत हो चुकी है।

बड़ी खबर: कुवैत में जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े; जानिए नए केस, रिकवरी और मौ'त की संख्या

कुवैत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि करी है कि देश में नए कोविड​​-19 मामलों के आने के बाद कुल पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 337,371 हो गयी है साथ ही 11 लोगों की मौ’त के बाद कोरोना से म’रने वालों की संख्या 1,862 हो गई है।

वहीं मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने कुना को दिए एक बयान में कहा कि 1,388 लोग इस वायरस से ठीक हो गए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 318,419 हो गई है।

बता दें, कुवैत में कोविड-19 के 10365 नई जांच की गई है। अब तक कुवैत में 282482 कोरोना की जांच की जा चुकी है। वहीं स्वाथ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि देश में कोरोना के 209 ऐसे मरीज है, जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। वहीं एक्टिवर मामलों की संख्या इस वक्त कुवैत में 17090 है। फिलहाल देशवासियों के लिए ये राहत की खबर है कि कोरोना से रिकवरी की पर्सनेंट संख्या 95 प्रतिशत के करीब है।