Placeholder canvas

Emirates एयरलाइन ने दी बड़ी अपडेट; 6 जुलाई तक जारी रहेगा प्रतिबंध, अरब अमीरात से नहीं कर सकेंगे नाइजीरिया का सफर

अमीरात एयरलाइन ने घोषणा की है कि नाइजीरिया से UAE आने और जाने वाली फ्लाइट सेवा 6 जुलाई, 2021 तक निलंबित रहेगी। ऐसे में यह खबर यात्रियों की मुश्किल बढ़ा सकती है।

अमीरात एयरलाइन ने अपने वेबसाइट पर यात्रा को लेकर नई जानकारी अपडेट करते हुए कहा कि, “लागोस (Lagos) और अबुजा (Abuja) से आने-जाने वाले लोगों को यात्रा के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा।” यात्री, जो बीते 14 दिनों में नाइजीरिया से आए हैं या वहां रहे हैं, उन्हें यूएई में आने करने की अनुमति नहीं है।”

Emirates एयरलाइन ने दी बड़ी अपडेट; 6 जुलाई तक जारी रहेगा प्रतिबंध, अरब अमीरात से नहीं कर सकेंगे नाइजीरिया का सफर

आपको बता दें, इसके पहले अमीरात एयरलाइन ने दुबई में संकट और आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिति के निर्देशों के अनुसार, अगली सूचना तक नाइजीरिया से आने और जाने वाले सभी यात्रियों को निलंबित कर दिया था, जिसमें एयरलाइन की तरफ से कहा गया था कि “हमें असुविधा के लिए खेद है, और प्रभावित यात्रियों को अपने बुकिंग एजेंट या अमीरात कॉल से संपर्क करना चाहिए। साथ ही पुन: बुकिंग के लिए देखना चाहिए। अमीरात नाइजीरिया के लिए प्रतिबद्ध है, और हम परिस्थितियों के अनुकूल होने पर यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तत्पर हैं। ”

वहीं दूसरी तरफ एयर इंडिया ने बुधवार को यात्रियों से कहा था कि भारत से यूएई के लिए उड़ानें 6 जुलाई, 2021 तक निलंबित हैं।

Emirates एयरलाइन ने दी बड़ी अपडेट; 6 जुलाई तक जारी रहेगा प्रतिबंध, अरब अमीरात से नहीं कर सकेंगे नाइजीरिया का सफर

भारत के राष्ट्रीय वाहक ने यात्री द्वारा पूछे गए सवाल पर ट्वीट के जवाब में कहा कि यूएई सरकार द्वारा घोषित यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर, भारत और यूएई के बीच उड़ानें 6 जुलाई, 2021 तक निलंबित हैं। कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे ट्विटर हैंडल और वेबसाइट पर नजर रखें।”

गौरतलब है कि यूएई, भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों की फ्लाइट सेवा कोरोना महामारी की वजह से बुरी तरह से प्रभावित चल रही है, हालांकि इसकी वजह से बड़ी तदाद में यात्रियों को काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ता है। वहीं अब इस बात की उम्मीद की जा रही है जैसे जैसे कोरोना महामारी का प्रकोप कम होगा। वैसे ही फ्लाइट सेवा नॅार्मल हो जाएगी।