भारतीय रुपया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यूएई दिरहम के मुकाबले भारतीय रुपया में बढ़त दर्ज की गयी है। जिसकी वजह से शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह भारतीय इक्विटी बाजारों में बढ़त के दम पर भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर (1 यूएई दिरहम के मुकाबले 20.21 भारतीय रुपए) के मुकाबले नौ पैसे बढ़कर 74.18 पर पहुंच गया। वहीं रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध नोट में कहा कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार डॉलर और डेटा पर निर्भर हो सकता है।
1 दिरहम की कीमत हुई 20.21 भारतीय रुपए
1 दिरहम की कीमत भारतीय रूपए 20.21 होने की वजह से अगर कोई भारतीय कामगार या फिर प्रवासी दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अरब अमीरात से अपने घर पैसा भेजता है तो एक्चेंज रेट में उसे बढ़िया रेट मिल सकता है। हालांकि एक्चेंज रेट लगातार परिवर्तित होती रहती है। इसकी वजह से प्रवासी और कामगारों को सलाह दी जाती है कि लेनदेन करने से पहले मुद्रा विनिमय प्रदाता के साथ सटीक दर की पुष्टि करें।
इसी के साथ आज सुबह ग्रीनबैक के मुकाबले एशियाई मुद्राएं कमजोर होने लगी हैं। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से भी धारणा प्रभावित हो सकती है। वहीं इस बीच, डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.03 प्रतिशत ऊपर 91.83 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 179.02 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 52,485.10 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 46.50 अंक या 0.3 प्रतिशत बढ़कर 15,733.45 पर कारोबार कर रहा था।
आपको बता दें, डॉलर के कीमत में बदलाव होने पर भारतीय रूपये की कीमत में भी बदलाव होता है और इसके कारण कुवैत से भारत पैसे भेजने वालो को पैसे की कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। मालूम हो कि मौजूदा समय में भारत, कुवैत समेत दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियों पर संकट पैदा हो गया था, हालांकि समय के साथ धीरे धीरे इसमें सुधार देखने को मिल रहा है।