Placeholder canvas

दुबई से 11 महीने के बच्चे को मां की अ’स्थियों के साथ पहुंचाया गया भारत, एयरपोर्ट पर पिता को देखते ही….

दुबई से बीते गुरुवार को 11 माह का बच्चा अपनी मां की अ’स्थि’यों के साथ भारत पहुंचाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे की मां की मौ’त कोविड-19 की वजह से हुई थी।

कल्लाकुरिची जिले के निवासी वेलावन त्रिची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां पर वे अपने 11 माह के बच्चे से मिले। उनकी 38 वर्षीय पत्नी भारती और उनके तीन बच्चे थे, हालांकि बड़े बेटे की कि’ड’नी के फे’ल होने से मौ’त हो गई थी। बड़े बेटे के इलाज में पूरा परिवार भारी क’र्ज में डू’ब गया था। उसके इलाज में काफी ज्यादा पै’से खर्च हो गए थे।

दुबई से 11 महीने के बच्चे को मां की अ'स्थियों के साथ पहुंचाया गया भारत, एयरपोर्ट पर पिता को देखते ही....

बताया जा रहा है कि इसके बाद क’र्ज की भर’पाई करने के लिए वेलावन की पत्नी भारती अपनी 9 महीने की बच्चे के साथ दुबई गई थी, हालांकि किस्मत को कुछ और मंजूर था। वहां जाकर कुछ दिन बाद ही 29 मई को कोविड से भारती की मौ’त हो गई। जब भारती का इ’ला’ज चल रहा था उस दौरान जिस दौरान उनके बेटे की देखभाल उनके दोस्तों ने की।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को किया गया सूचित

दुबई डीएमके के आयोजक मोहम्मद मीरान को घटना के बारे में सूचित किया गया, जिन्होंने बाद में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को जानकारी दी। सीएम की सहायता से भारती की मौ’त के बाद 11 माह के बच्चे को दुबई से लाने की तत्काल व्यवस्था की गई।

दुबई से 11 महीने के बच्चे को मां की अ'स्थियों के साथ पहुंचाया गया भारत, एयरपोर्ट पर पिता को देखते ही....

 

वहीं दूसरी तरफ जानकारी मिली की कोविड-19 प्रोटोकाल की वजह से बच्चे की मां का दा’ह सं’स्का’र दुबई में ही करा दिया गया। इसके बाद Tiruvarur के ही एक यात्री सतीश कुमार के साथ 11 माह का बच्चा देवेश अपनी मां की अ’स्थि’यों के साथ इंडिगो की उड़ान से दुबई से तिरूवरूर लौटा।

सतीश बच्चे देवेश को सकुशल भारत ले आया और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारती की अ’स्थि’यां के साथ उसके पिता वेलावन को सौंप दिया। वेलावन ने मीडिया को जानकारी दी कि कल्लाकुरिची के सांसद ने वादा किया है कि वह उनके बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे और परिवार की आर्थिक मदद करेंगे।