संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से हर रोज कोरोना के नए केस, रिकवरी और होने वाली मौ’तों की संख्या की जानकारी दी जाती है। इसी कड़ी में आज, 19 जून के दिन भी नई कोरोना रिपोर्ट का अपडेट किया गया है।
स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से कोरोना को लेकर जारी की गई नई रिपोर्ट में बतलाया गया कि पूरे अरब अमीरात में आज, 19 जून के दिन कोरोना वायरस के 2109 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित 2075 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।
मंत्रालय की तरफ कोरोना से होने वाली मौ’तों के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर कोरोना से 5 और लोगों की जा’न चली गई है।
कोरोना की इस नई रिपोर्ट के जारी के होने के बाद से देश में कुल कोरोना वायरस की संख्या बढ़ कर 620,279 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 589,235 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है। वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की च’पेट में आकर 1752 लोगों ने अपनी जा’न गं’वा दी है।
मंत्रालय ने कहा कि UAE में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 267,968 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है। अभी तक पूरे अरब अमीरात में 54.7 मिलियन पीसीआर टेस्ट किए जा चुके है।
यूएई के अलावा अगर भारत की बात किया जाए तो भारत में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60,959 केस दर्ज किए गए। जबकि म’हा’मारी से म’र’ने वालों की संख्या 1200 रही। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 198 लोगों की मौ’त हुई।