Placeholder canvas

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी जानकारी, दुबई वीजाधारकों को भारत से यूएई वापस आने के लिए पड़ेगी GDRFA अप्रुवल की जरूरत

भारत सरकर ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा था। लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस विदेशों के लिए उड़ाने संचलित कर रही है और उन उड़ानों के जरिये भारत में फंसे दुबई, अबू धाबी और शारजाह के वीजा धारक भी वापस जा सकते हैं। वहीं इस बीच इन लोगों की वापसी को लेकर एयर इंडिया ने एक अहम जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि यदि आपके पास दुबई निवास का वीजा है और भारत से दुबई वापस जा रहे हैं, तो आपके पास जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स (जीडीआरएफए) से रिटर्न परमिट होना चाहिए।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी जानकारी, दुबई वीजाधारकों को भारत से यूएई वापस आने के लिए पड़ेगी GDRFA अप्रुवल की जरूरत

इसी के साथ एयर इंडिया ने ये भी अहम जानकरी दी कि दुबई के अलावा अबू धाबी और शारजाह वीजाधारक को इन जगहों की यात्रा करने के लिए उनको फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (ICA) के बिना किसी ICA अप्रूवल के वापस आ सकते हैं।

वहीं आईसीए ने यूएई में लौटने वाले निवासी परमिट धारकों को (uaeentry.ica) पर अपना डेटा अपलोड करने की सिफारिश की है साथ ही gov.ae तो यात्रा दस्तावेजों की प्रामाणिकता सत्यापित है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी जानकारी, दुबई वीजाधारकों को भारत से यूएई वापस आने के लिए पड़ेगी GDRFA अप्रुवल की जरूरत

इससे पहले शुक्रवार को, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक ट्वीट जारी कर कहा कि यूएई अधिकारियों के अनुसार, यूएई में लौटने वाले निवास वीजा धारकों को अब आईसीए या जीडीआरएफए से अनुमोदन के बिना प्रवेश की अनुमति है। जिसके बाद से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि जीडीआरएफए और आईसीए की मजूरी लेनी है कि नहीं, लेकिन अब एयर इंडिया की घोषणा के बाद केवल दुबई के वीजा धारकों को लौटने के लिए आईसीए और जीडीआरएफए की अनुमति लेनी होगी।

हालांकि अगर आप अबू धाबी या शारजाह के लिए आना चाहते हैं तो आप बिना किसी ICA अप्रूवल के वापस आ सकते हैं, हालांकि इसके बावजूद प्राधिकरण ने कहा है कि आप को ICA की वेबसाइट (uaeentry.ica.gov.ae) पर अपना डाटा अपलोड करना स्वेच्छा से अपडेट कराना होगा।

आपको बता दें, हवाई यात्रा प्रतिबंद लगाने के विदेशों सहित भारत में कई दूसरे देशों के लोग फंसे हुए है और इस कोरोना काल में ये लोग अपने घर लौटना चाहते हैं।