skip to content

भारत के जश्न-ए-आजादी के जश्न में डूबा बुर्ज खलीफा, Video में देखें कैसे दे रहा सलामी

दुबई के बुर्ज खलीफा ने शनिवार की रात को भारत देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करते हुए अपने टॉवर को भारतीय ध्वज के तिरंगे के रंगों की जगमगाती लाइट से चमकाया है। दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे फेमस बिल्डिंग पर भारतीय ध्वज का प्रदर्शन रात 8:45 बजे हुआ।

जो संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच के रिश्तों के बारे में पूरी दुनिया को बता रहा है। बुर्ज खलीफा का ये 44 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस सुंदर नजारे को हर कोई अपनी नजरों में हमेशा के लिए कैद कर लेना चाहता है।

हाल ही में दुबई में स्थित भारत के काउन्सलेट जनरल यानी CGI ने डाउनटाउन दुबई के प्रदर्शन का एक लाइव वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए CGI ने अपने ट्वीट में कहा कि “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा…… झंडा ऊंचा रहे हमारा। लाइव फ्रॉम बुर्ज खलिफा….. टॉलेस्ट बिल्डिंग ऑन अर्थ। #IndependenceDay2020 @MEAIndia @PMOIndia @IndembAbuDhabi @DDNewslive ” CGI ने अपने इस ट्वीट में भारत के प्रधान मंत्री के ऑफिस और DD NEWS LIVE को टैग किया है।

बता दे कि इससे पहले, राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक बधाई भरा मेसेज दिया था। वहीं UAE के डिप्टी प्रेजिडेंट, प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और UAE आर्मी फॉर्स के डिप्टी सुप्रीम कमांडर महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने राष्ट्रपति कोविंद के साथ-साथ भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसी तरह से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।

भारत के जश्न-ए-आजादी के जश्न में डूबा बुर्ज खलीफा, Video में देखें कैसे दे रहा सलामी

 

आज UAE में मौजूद इंडियन एम्बेसी ने भी अपने भारत देश की इस आजादी को सेलिब्रेट किया था। इस साल UAE में मौजूद इंडियन एम्बेसी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था। एम्बेसी में इस बार भारतीय स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में सिर्फ एम्बेसी के स्टाफ ने भाग लिया था, एम्बेसी अपना स्वतंत्रता दिवस कोरोना वायरस के बचाव को ध्यान में रखते हुए बताए गए सभी नियमों का पालन करते हुए सेलिब्रेट किया था।