Placeholder canvas

अरब अमीरात में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, 2 नई मौ’तों के साथ सामने आए 283 नए मामले

कोरोना वायरस की वजह से आज दुनिया के हर देश में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है। इसके अलावा कई देश में तो कोरोना वायरस के मामलों के प्रसार ने इस कदर तूल पकड़ी है कि उसे रोकना अब बहुत ही मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने अपने यहां कोरोना का प्रकोप फैलने से पहले ही उस पर काफी काबू लिया है।

दुनिया के इन्हीं कुछ देशों की लिस्ट UAE भी शामिल है। बता दें कि UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शनिवार को कोविड-19 रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के 98 नए मरीज अब पूरी तरह रिकवरी हो गए है।

इसके साथ UAE में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 57, 571 हो गई है। वहीं इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के 283 नए मामले भी सामने आए है। इन नए कोरोना वायरस मरीजों के आने के बाद से देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 64, 102 तक पहुंच गई है।

अरब अमीरात में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, 2 नई मौ'तों के साथ सामने आए 283 नए मामले

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस से दो नई मौ’तें भी हुईं है। मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना मरीजों की पहचान करने के लिए पूरे UAE में नागरिको और निवासियों के बीच 77,640 से अधिक नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है।

हाल ही में हैल्थ अधिकारियों ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात की बनाई गई कोविद -19 की वैक्सीन दुनिया की पहली वैक्सीन है जिसका तीसरा चरण के कार्यक्रम में भाग लेने वाले 107 देशों के व्यक्तियों को एक महीने से भी कम समय में ठीक किया है। इस प्रक्रिया के दौरान पहले दिए गए वैक्सीन के दो शॉट्स के साथ टेस्ट को सफलतापूर्वक स्वयंसेवकों को दिखाया गया और वैक्सीन लगाया गया है।