Placeholder canvas

दुबई ड्यूटी फ्री ड्रा ने रातों-रात बदली इस भारतीय प्रवासी की किस्मत, इनाम में जीत लिए 8 करोड़ 24 लाख रुपए

UAE में दुबई ड्यूटी फ्री के मिलेनियम मिलियनेयर सीरीज 407 ड्रा के इनाम की घोषणा हुई है और इस बार का इनाम दुबई स्थित एक भारतीय प्रवासी ने 1 मिलियन डाॅलर ( लगभग 8 करोड़ 24 लाख रुपए)  का इनाम जीता है।

8 नवंबर को खरीदा था टिकट 

जानकारी के अनुसार, बुधवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के कॉन्कोर्स बी में आयोजित किया गया था। वहीं इस ड्रा में 1 मिलियन डाॅलर का इनाम जीतने वाले भारतीय प्रवासी के नाम की भी घोषणा हुई।

वहीं जिस शख्स ने इनाम जीता है वो 46 वर्षीय जया कृष्णन है उन्होंने 8 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ लंदन जाते समय हवाई अड्डे पर अपना टिकट खरीदा था। कृष्णन दो बच्चों के पिता और केरल के रहने वाले हैं और डीरा में इंटीग्रलटेक नेटवर्क्स एलएलसी के संचालन प्रबंधक के रूप में काम करते हैं।

 ये भी पढ़ें- UAE उठाने जा रहा यह बड़ा कदम, दुबई एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के लिए बायोमेट्रिक चेकिंग की बना रहा है योजना

वहीं अपनी जीत को लेकर उन्होंने कहा कि “मैं यहां दुबई में अपने आधे साल से दुबई ड्यूटी फ्री प्रमोशन में भाग ले रहा हूं और पहली बार जीतना एक वास्तविक अनुभव था। दुबई ड्यूटी फ्री कई लोगों के जीवन को बदल रहा है, और मैं उनमें से एक होने के लिए बहुत आभारी हूं।”

सरप्राइज ड्रॉ के इनाम की भी घोषणा 

इसी के साथ इस मिलेनियम मिलियनेयर ड्रा के बाद दो लग्जरी वाहनों के लिए सबसे शानदार सरप्राइज ड्रॉ निकाला गया। वहीं रेनर बोथर्न, जो जर्मनी में हैं उन्होंने फाइनेस्ट सरप्राइज सीरीज 1823 में टिकट नंबर 0233 के साथ एक मर्सिडीज बेंज जी 63 (ट्रेवर्टाइन बेज मेटैलिक) कार जीती और जिस टिकेट पर उन्होंने ये इनाम जीता है वो टिकट उन्होंने 11 नवंबर को ऑनलाइन खरीदा था।

इसी के साथ अंत में, दुबई में रहने वाले 43 वर्षीय रूसी नागरिक विटाली करी ने टिकट संख्या 0824 के साथ बीएमडब्ल्यू आर नाइनटी प्योर (ग्रेनाइट ग्रे) मोटरबाइक जीती और जिस टिकट पर उन्होंने इनाम जीता वो टिकट उन्होंने 14 नवंबर को ऑनलाइन खरीदा था।

ये भी पढ़ें- भारत आने वाले इंटरनेशनल यात्रियों को नहीं पड़ेगी एयर सुविधा पोर्टल पर फॉर्म की जरुरत