Placeholder canvas

Dubai की रिहायशी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 4 भारतीय समेत 16 लोगों की हुई मौत.. 9 घायल

Dubai में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने की घटना प्रकाश में आई है। जिसमें आग के भीषण प्रकोप से 16 लोगों की जिंदगियां खाक हो गई हैं। जबकि 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। दुबई स्थित एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल में आग लग गई थी। मामले की जानकारी देते हुए 222 सिविल डिफेंस के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि अल रास में शनिवार को आग लगी।

घटना की जानकारी सबसे पहले शनिवार दोपहर तकरीबन 12.35 मिनट पर दी गई। सूचना मिलने के तकरीबन 6 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को निकालकर सक्सल स्थान पर पहुंचाने के साथ ही आग बुझाने का काम किया।

2 घंटों में पा लिया गया आग पर काबू

Dubai स्थित पोर्ट सईद और हमीर रियाह फायर स्टेशनों की टीमों ने आग बुझाने के लिए ऑपरेशन चलाया और तकरीबन 2:42 पर आग को काबू में कर लिया। प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए इस अग्निकांड में जान गवाने वाले परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को उपचार उपलब्ध कराने की बात कही है।

जल्द लगाया जाएगा आग के कारणों का पता

मामले की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि होती है कि इमारत में सुरक्षा की जरूरतों के अनुपालन में कमी देखी गई है। जिसके कारण आग ने अपना कहर बरपाया है।

घटना को अपनी आंखों से देखने वाले लोगों ने बताया कि इमारत के अंदर से आग की लपटों को निकलते हुए उन्होंने देखा है। सोशल मीडिया पर पायल वही एक वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक अपार्टमेंट खिड़की से काला दूंगा दिखाई पड़ रहा है। अपार्टमेंट के नीचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं।

4 भारतीयों की गई पहचान

एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वतनपल्ली का हवाला देते हुए अखबार ने जानकारी दी है कि, “अब तक हम 4 भारतीयों की पहचान करने में कामयाब रहे हैं, जिनमें केरल के एक दंपति और तमिलनाडु के दो पुरुष शामिल हैं, जो इमारत में काम करते थे। वहीं 3 पाकिस्तानी चचेरे भाई और एक नाइजीरियाई महिला है।”

ये भी पढ़ें :Dubai में सोना खरीदारों की बल्ले-बल्ले, 2 दिरहम तक गिरे Gold के दाम, फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

ध’माके के बाद लगी है आग!

इमारत के अंदर एक दुकान में कार्यरत कर्मचारी ने मामले से संबंधित जानकारी देते हुए कहा,’हम लोग कुछ देर तक समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ। लेकिन फिर हमने खिड़की से धुआं निकलता हुआ देखा।’ बिल्डिंग में आग लगने के बाद कुछ लोगों ने इमारत में प्रवेश करने का फैसला किया लेकिन तगड़ी धुंध के कारण वह कुछ भी कर नहीं सके।

कर्मचारी ने आगे बताया कि बिल्डिंग में हम नहीं जा पाए और धुएं के कारण वापस आ गए पुलिस की सहायता का इंतजार करने लगे। इसके कुर्सी छोड़ो बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और क्रेन की सहायता से लोगों को मदद पहुंचाने लगी।

ये भी पढ़ें :Kuwait में आज सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें भारतीय रूपए में ताजा दाम