प्रवासियों और कामगारों के लिए बुरी खबर, दुबई, मस्कट और दोहा के लिए Air India ने घटाईं उड़ानें, जानिए वजह

भारत की जानी-मानी एवं प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी Air India अब एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। एयर इंडिया एक बुरा दौर देख चुकी है और सरकार इस कंपनी को बेचने के लिए भी प्रयासरत थी।

इस कंपनी के मूल मालिक टाटा के विंग के अंतर्गत पूर्व राष्ट्रीय एयरलाइंस ने विस्तार के लिए 840 फ्लाइट्स के लिए एक बड़े आर्डर का ऐलान भी किया था। मगर अब यह Air India एयरलाइन कंपनी चालक दल और फ्लाइट की कमी से जूझ रही है। ऐसे में Air India ने विश्व की खाड़ी देशों के लिए अपनी वालों को कम करने का फैसला किया है।

यहां के लिए हफ्ते में रद्द होंगी 1-1 सप्ताहिक उड़ाने

आपको बताते चलें कि Air India मध्य पूर्व के लिए उड़ान भरेगी, जबकि कतर, यूएई और ओमान के लिए उड़ानों की संख्या कम होगी। इसका सीधा अर्थ किया हुआ कि दिल्ली और दुबई के अतिरिक्त दिल्ली और मस्कट के अलावा दिल्ली और अबू धाबी रोड पर दोनों तरफ से सप्ताह में 1-1 उड़ान रद्द रहेगी। माना जा रहा है कि इस फैसले से उन प्रवासियों और कामगारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जो इन देशों के लिए हवाई यात्रा करना चाह रहे हैं।

उधर, भारत की राजधानी दिल्ली और दोहा के मध्य सप्ताहिक रविवार की फ्लाइट भी स्थगित रहेगी। आपको बताते चलें की कथित तौर पर अड़चने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के मध्य चल रहे नेटवर्क संरेखण के कारण भी आई है।

ये भी पढ़ें :Kuwait में सोने के दाम में आयी बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें भारतीय रूपए में ताजा दाम

यात्रियों की कमी के कारण कम की जाएंगी उड़ाने

आपको बताते चलें कि ईद उल फितर का त्योहार मनाए जाने के बाद फ्लाइट्स की संख्याओं को कम कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि त्यौहार के बाद भारत और खाड़ी देशों के बीच यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जाती है।

दूसरी तरफ भारत में समर वेकेशन के दौरान डोमेस्टिक ट्रेवल्स की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाती है। ऐसे में एयर इंडिया अपने बेड़े में शामिल विमानों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग पुनर्गठन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में भी ऐसे कर रही है।

गर्मियों की छुट्टी से पहले एयर इंडिया ने आने वाले त्यौहार यानी कि ईद की छुट्टियों में मुनाफा कमाने के लिए भारत से संयुक्त अरब अमीरात के लिए विमानों की संख्या को बढ़ा दिया है। अप्रैल माह में ईस्टर और ईद के त्यौहार के चलते एयर इंडिया ने केरल से संयुक्त अरब अमीरात के लिए ज्यादा से ज्यादा उड़ानें संचालित करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें :Kuwait में 776 प्रवासियों को किया जाएगा देश से बाहर, 69 ड्राइविंग लाइसेंस भी होंगे रद्द

कर्मचारियों की कमी के कारण रद्द करनी पड़ी है सप्ताहिक उड़ाने

आपको बताते चलें कि एयरलाइंस नहीं इससे पहले चालक दल में कमी से साफ तौर पर इंकार कर दिया था लेकिन अब उसने अमेरिका के लिए 6 सप्ताहिक उड़ाने रद्द करने का फैसला किया है। साल 2023 में 4200 केबिन क्रु मेंबर्स और 900 पायलटों को बोर्ड पर लाने की प्लानिंग के ऐलान के कुछ माह बाद ही इन रद्दीकरणों ने एयर इंडिया की योजनाओं को प्रभावित किया है।

Leave a Comment