skip to content

पूरे अमीरात में बढ़ रहे कोरोना के केस, 424 नए मामले के साथ 2 और लोगों की हुई मौ’त

इन दिनों UAE से कोरोना वायरस को लेकर एक परेशानी वाली खबर सामने आई है। बता दें कि UAE में अचानक पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धी हुई है। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरुवार को देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है। कोरोना रिपोर्ट अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 424 नए मामले सामने आए है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि देश में 112 नए मरीज कोरोना वायरस से रिकवर हो गए है। इन सभी के साथ मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस से हुई दो नई मौ’तों के बारे में भी जानकारी दी है। जिसके साथ ही पूरे देश में कोरोना वायरस से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़कर 372 हो गई है। पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 6 6,617 तक पहुंच गई है। वहीं इन मरीजों में से 58,408 मरीज अच्छे इलाज और सही देख भाल के बाद पूरी तरह कोरोना वायरस से रिकवर हो गए है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लगाने के लिए देश के नागरिकों और निवासियों के बीच में 70,079 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। देश के कोरोना वायरस रिपोर्ट की इस डेली अनाउंसमेंट के अंदर पहले की तुलना में इस हफ्ते की शुरू में कोरोना वायरस के नए मामलों में दोगुनी तेजी से वृद्धी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना से रिकवरी का रेट लगातार घट रहा है।

UAE सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने दैनिक मामलों की संख्या में “खतरनाक” वृद्धि देखी है। पिछले कुछ दिनों में वृद्धि में तेजी देखने को मिला है। ऐसे में डॉक्टरों ने निवासियों से आग्रह किया है कि वो सभी लोग कोरोना के बचाव के निर्धारित एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करना जारी रखें।