Placeholder canvas

आबू धाबी जाने की कर रहे तैयारी, तो पहले जरूर जान से रेजिडेंस वीजा के नए नियम, सामने आई नई गाइडलाइन

यूनाइटेड अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए हाल ही में एक नई और खास खबर सामने आई है। दरअसल हाल ही में एयर इंडिया ने आबू जाने वाले लोगों के लिए एक फरमान जारी किया है। भारत की सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से आबू धाबी जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों को एक खास जानकारी दी गई है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से दी गई इस नई जानकारी के अनुसार, आबू धाबी की फेडरल अथॉरिटी की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि जिस भी पैसेंजर्स के पास वैलिड रेजिडेंसी वीजा है , सिर्फ उन्ही लोगों को आबू धाबी जाने की इजाजत दी जाएगी। इसके साथ ही बाकी सभी तरह के वीजा वहां पर जाने के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिए गए है।

जानकारी के लिए बता दें कि ये गाइडलाइन तत्काल प्रभाव से लागू करवा दिए गए है। इसके अलावा ट्रेवल करने वाले पैसेंजर्स के पास में अपना खुद का कोरोना वायरस PCR टेस्ट की नेगेटिव की रिपोर्ट का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

अगर फ्लाइट पकड़ने के दौरान आपके पास कोरोना वायरस PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होगी तो आप को फ्लाइट में चढ़ने ही नहीं दिया जाएगा। एक बात और ध्यान रखें कि आपकी PCR टेस्ट रिपोर्ट 96 घंटे से ज्यादा पुरानी ना हो।

आबू धाबी जाने की कर रहे तैयारी, तो पहले जरूर जान से रेजिडेंस वीजा के नए नियम, सामने आई नई गाइडलाइन

हाल ही में UAE की हैल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से शारजाह एयरपोर्ट के लिए भी इस नियम को तत्काल प्रभाव के साथ लागू कर दिया गया है। वहीं राजधानी आबू धाबी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ये नियम 21 अगस्त से लागू किया गया है। बता दें कि UAE में अचानक पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धी हुई है। पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 66, 617 तक पहुंच गई है। वहीं इन मरीजों में से 58,408 मरीज अच्छे इलाज और सही देख भाल के बाद पूरी तरह कोरोना वायरस से रिकवर हो गए है।