Placeholder canvas

UAE के Ras Al Khaimah में इस दिन से शुरू होंगी भारतीय पासपोर्ट सेवाएं, जानिए यहां

UAE के रास अल खैमाह में स्थित इंडियन कांसुलर और पासपोर्ट सर्विस अगले हफ्ते फिर दोबारा से शुरू हो जाएगी। इस बात की जानकरी शुक्रवार को खुद वेलफेयर ग्रुप इंडियन रिलीफ कम्युनिटी- रास अल खैमाह यानी IRC RAK ने दी है। रास अल खैमाह में मौजूद BLS इंटरनेशनल सेंटर में भारतीय पासपोर्ट और वीजा से जुड़ी सर्विस को सोमवार 24 अगस्त को फिर दोबारा से शुरू किया जाएगा। वहीं कांसुलर सर्विस से जुड़े काम 25 अगस्त मंगलवार से शुरू हो जाएगे।

कांसुलर सर्विस की लिस्ट में शपथ पत्र, पावर ऑफ अटॉर्नी और वेरिफिकेशन के लिए एप्लीकेशन भरने वाले जैसे काम शामिल है। हाल ही में IRC RAK यानी इंडियन रिलीफ कम्युनिटी- रास अल खैमाह ने बताया है कि भारतीय प्रवासियों को अपने सभी काम करते समय देश की सरकार की तरफ से बताए गए कोरोना वायरस से सुरक्षा के सारे प्रोटोकॉल्स का पूरी सख्ती के साथ पालन करना होगा।

UAE के Ras Al Khaimah में इस दिन से शुरू होंगी भारतीय पासपोर्ट सेवाएं, जानिए यहां

इसके साथ ही सभी आवेदकों के तापमान की जांच की जाएगी। इन सब के साथ ही लोगों को मुंह पर फेस मास्क और हाथ में दस्ताने पहनना आनिवार्य होगा और इसके साथ ही सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी कड़ाई से पालन करना पड़ेगा। इन सब के साथ ही लोगों की सेफ्टी के लिए सेंटर में सैनिटाइजिंग का भी इंतजाम किया गया है।

IRC RAK के प्रेजिडेंट डॉ. निशाम नूरुद्दीन और मैनेजिंग कमेंटी के मेंबर्स ने कहा कि उन्होंने IRC RAK की तरफ से और रास अल खैमाह के आस पास के इलाकों पर रहने वाले हजारों भारतीय नागरिकों की मदद के लिए इंडियन काउंसलेट डॉ. अमन पुरी की तरफ से सेंटर की फिर दोबारा से खोलने के निर्देश का वेलकम किया है। बता दें कि IRC RAK की इस घोषणा के बाद से रास अल खैमाह के लोग बेहद खुश है।