Placeholder canvas

Dubai में बिकी दुनिया की सबसे महंगी कार की नंबर प्लेट, रकम इतनी कि जानकर उड़ जाएंगे होश

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अंतर्गत आने वाले दुबई शहर को दुनिया भर में उसकी रईसी के लिए जाना जाता है। दुनिया भर के अमीर लोग दुबई में आशियाना बनाना चाहते हैं तो कई लोगों के आशियाने दुबई में है। कई लोग दुबई का पर्यटन करना चाहते हैं तो कई लोग वहां पर रहकर काम धाम कर रहे हैं। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक दुबई में मोस्ट नोबेल नंबर्स की नीलामी में एक कार का नंबर प्लेट P7 रिकॉर्ड Dh55 million में नीलाम हुआ।

जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत 1,22,61,44,700 रुपए होती है। बीते शनिवार को इस नंबर की नीलामी के लिए 1.5 करोड़ दिरहम से बोली की शुरुआत हुई। कुछ ही सेकंड में देखते-देखते बोली तीन करोड़ के ऊपर पहुंच गई थी।

1.5 करोड़ से हुई थी बोली की शुरुआत

आपको बताते चलें कि शनिवार की रात को हुई नीलामी में बोली की शुरुआत 1.5 करोड़ दिरहम के साथ हुई और कुछ समय के लिए यह बोली 3.5 करोड़ दिरहम पर जाकर ठहर गई। इतने पैसों पर टेलीग्राम एप के संस्थापक और मालिक फ्रेंच मिराती कारोबारी पावेल वाले रिविच ने लगाई थी।

इसके बाद कुछ ही समय में यह बोली रिकॉर्ड ऊपर जाकर 5.5 करोड़ दिरहम पर जा पहुंची। यह बोली पैनल 7 ने लगाई थी। और उन्होंने अपनी पहचान छुपाए रखने की बात भी कही थी। नीलामी के दौरान वहां पर मौजूद लोग जमकर तालियां पीट रहे थे।

ये भी पढ़ें :यूएई: Wizz Air एयरलाइन ने की सऊदी अरब के लिए उड़ान की घोषणा, Dh219 में कर सकते हैं यात्रा

यहां पर हो वीआईपी फोन नंबरों की भी हुई है नीलामी

जुमेरा के फोर सीजन नाम के एक होटल में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अन्य वीआईपी नंबर प्लेट और फोन नंबरों की भी नीलामी आयोजित की गई थी। नीलामी के जरिए तकरीबन 10 करोड़ दिरहम की राशि इकट्ठा की गई। इस राशि का उपयोग रमजान के दौरान लोगों को खाना खिलाने के लिए किया जाएगा। उधर मोबाइल नंबरों की नीलामी से कुल 9.792 करोड़ दिरहम का राजस्व प्राप्त हुआ।

भुखमरी से लड़ने में उपयोग किया जाएगा पैसा

इस्लामी के दौरान जो भी रुपए इकट्ठा हुआ है वह ‘वन बिलियन अभियान’ को दे दिया जाएगा। इस फाउंडेशन की स्थापना भुखमरी से लोगों को निजात दिलाने के लिए की गई थी। और इस कार्यक्रम का आयोजन अमीरात ऑक्शन दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों एतिसलात और डू द्वारा आयोजित करवाया गया था।

ये भी पढ़ें :दुबई से भारत लौटे एक यात्री को मुंबई एयरपोर्ट से किया गया गिफ्तार, सामने आयी ये बड़ी वजह