Placeholder canvas

टूरिस्ट वीजा पर भेजा दुबई, नौकरी दिलाने के नाम पर भारतीय कामगार से ठगी, अब पुलिस ने दर्ज किया मामला

बेरोजगारी के इस दौर में ठगी करने वाले लोग बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम आसानी से जाल में फंसा लेते हैं और उनसे लाखों रुपए की रकम ले लेते हैं। यूं तो नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने का चलन नया नहीं है।

समय-समय पर युवा दलालों की जाल में फसकर पैसे और समय बर्बाद कर देते हैं। एक ऐसा ही मामला निकल कर सामने आया है जहां पर युवक को टूरिस्ट वीजा पर नौकरी करने के नाम पर दुबई भेज दिया गया।

पीड़ित ने दर्ज कराई है पुलिस में शिकायत

नौकरी करने के लिए दुबई गए भारतीय कामगार से वहां पर जबरन मजदूरी कराई गई और जब वह किसी तरह वहां से भाग कर अपने घर पहुंचा तो उसने परिजनों को पूरे वाकये के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद परिजनों ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे आने वाले से रुपए मांगे तो उसने पैसे ना देने के साथ ही मारने पीटने की धमकी देते हुए परिजनों को परेशान किया है। ऐसे में पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें :दुबई में बस दुर्घटना में घायल भारतीय नागरिकों को मिलेगा 11 करोड़ का मुआवजा, कोर्ट ने दिया आदेश

तकरीबन छह माह पहले का है मामला

आपको बताते चलें की निधियांवा के रहने वाले हिरण पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि तकरीबन 6 माह पहले मंझनपुर के बेला फतेहपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने साथी के साथ मिलकर उसे दुबई में नौकरी दिलवाने की बात कही थी। उसी के बाद उससे तकरीबन एक लाख से अधिक रुपए ले लिए थे। पीड़ित युवक ने पैसे देने के समय ही वीडियो बना लिया था।

युवक से पैसे लेने के बाद दलाल ने युवक को टूरिस्ट वीजा पर दुबई पहुंचा दिया था। वहां पर पहुंचने पर उसे इस बात की जानकारी हुई कि उसे टूरिस्ट वीजा पर यहां पर भेजा गया है। जिसके बारे में उसने अपने परिवारी जनों को जानकारी देते हुए सब कुछ बता दिया था।

नौकरी की तलाश में टूरिस्ट वीजा पर दुबई के युवक ने कुछ दिनों वहां पर मजदूरी की और घर वापस लौटने के बाद दलाल से रुपए वापस मांगे तो उन्हें धमकी मिली। अब पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

ये भी पढ़ें :दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 33 भारतीय कामगार हुए ठगी का शिकार, पुलिस ने शुरू की जांच