Placeholder canvas

पूरे अमीरात में कोविड-19 से हुई 2 और लोगों की मौ’त, 437 नए मामले दर्ज, साथ ही इतने मरीज हुए रिकवर

कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह आज दुनिया के कई बड़े बड़े देश बहुत ही ज्यादा परेशान है। जहां एक ओर कई देश कोरोना वायरस के कहर के कारण चिंता में डूबे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ देश ऐसे भी है जिन्होंने कोरोना के साथ अपनी लड़ाई में जीत के बहेद नजदीक पहुंच गए हैं, और इस मुश्किल समय में कई परेशान देशों के लिए एक अच्छा आदर्श बन गए है।

दुनिया के इन्हीं देशों की लिस्ट में UAE भी शामिल है। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को देश में कोरोना वायरस के 437 नए मामलों की पुष्टी करते हुए घोषणा की है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 577 कोरोना वायरस मरीजों के नए रिकवरी केस सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कोरोना से हुई दो नई मौतों के बारे में जानकारी दी है।

पूरे अमीरात में कोविड-19 से हुई 2 और लोगों की मौ'त, 437 नए मामले दर्ज, साथ ही इतने मरीज हुए रिकवर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि देश भर में सभी नागरिक और निवासियों के 58,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट भी किए गए हैं। अपने एक बयान में मंत्रालय ने कोविद -19 मामलों की जल्द पहचान करने और आवश्यक ईलाज करने के लिए देशव्यापी कोरोना टेस्ट के दायरे का विस्तार करने के अपने उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला गया है। पिछले हफ्ते देश के कई अस्पतालों ने अपने मरीजों को छुट्टी देने के बाद कोविड- फ्री घोषित किया था।

UAE के अधिकारियों ने रात के समय के नेशनल सेनिटाइजेशन प्रोगाम के तहत लगाए प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद कोविद -19 एहतियाती उपायों के उल्लंघन की संख्या में वृद्धि देखी गई है। इसमें मास्क पहनना, इवेंट की मेजबानी करना और सोशल डिस्टेंसिंग करने के गाइडलाइंस का पालन न करना शामिल है।