Placeholder canvas

भारत के लिए कुल 170 FLIGHT का संचालन करेगी AIR INDIA, 17 देशों के लिए इस तारीख से शुरू होंगी उड़ानें

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन का चौथा चरण शुरू होने वाला है। इस मिशन के चौथे फेज के तहत एयर इंडिया 3 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक दुनिया भर के 17 देशों से 170 उड़ानों को संचालित की जाएगी।

वंदे भारत का शुरू होगा चौथा चरण

भारत के लिए कुल 170 FLIGHT का संचालन करेगी AIR INDIA, 17 देशों के लिए इस तारीख से शुरू होंगी उड़ानें

कोरोना वायरस महामारी के कहर की वजह से भारत ने 23 मार्च से इंटरनेशनल पैसेंजर्स फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा रखा था जो अभी तक जारी है। ऐसे में दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए भारत सरकार ने 6 मई से वंदे भारत मिशन की शुरूआत की थी। जिसके अब तक 3 चरण पूरे हो गए है। भारत सरकार की तरफ से शुरू किए गए इस मिशन के चौथे चरण में इन खास देशों में फंसे भारतीय नागरिकों के लेकर आएगी।

एयर इंडिया करेगी 170 फ्लाइट का संचालन

मिशन के चौथे चरण में अमेरिका , कनाडा, ब्रिटेन, , फिलिपींस, श्रीलंका, केन्या, किर्गिस्तान, साउथ अफ्रीका , बांग्लादेश, सऊदी अरब, थाईलैंड, रूस, ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, यूक्रेन , वियतनाम और जापान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की 170 फ्लाइट्स का संचालन करेंगी। बता दें कि एयर इंडिया की 26 फ्लाइट्स भारत और साऊदी अरब के बीच ऑपरेट होकर चलेगी। इसके साथ ही 38 फ्लाइट्स भारत और ब्रिटेन के रास्ते पर ऑपरेट करेगी, वहीं 32 फ्लाइट्स भारत और अमेरिका की रूट पर संचालित की जाएगी।

भारत के लिए कुल 170 FLIGHT का संचालन करेगी AIR INDIA, 17 देशों के लिए इस तारीख से शुरू होंगी उड़ानें

वहीं नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए बताय है कि वंदे भारत के चौथे फेज में निजी एयरलाइन्स की भी अहम भूमिका रहेगी। इस चरण में इंडिगो कतर से कुल 238 और कुवैत से 219 उड़ानों का संचालन करेगी। इसके अलावा गोएयर कुवैत से 41 उड़ानों का परिचालन करेगी, हालांकि निजी विमानन कंपनियों और उड़ानों तथा गंतव्यों की संख्या बढ़ सकती है।

वंदे भारत मिशन का तीसरा फेज 10 जून से शुरु हुआ था जो 3 जुलाई तक चलेगा। जिसमें एयर इंडिया की 495 चार्टर्ड फ्लाइटस का परिचालन कर रही है। जानकारी के लिए बता दें भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन 15 जुलाई तक बढ़ाया गया है। हालांकि, चुनिंदा मार्गों पर कुछ अंतरराष्ट्रीय विमानों को उड़ानों की अनुमति दी गई है। इसके अलावा भारत सरकार की तरफ से वंदे भारत मिशन जारी है।