Placeholder canvas

Air India Express फ्लाइट के इंजन में लगी आग, अबू धाबी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express)की फ्लाइट में आग लगने की घटना प्रकाश में आई है। संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी से केरल के कालीकट हवाई अड्डे आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान के इंजन में आग लग गई। आग लगने के बाद फ्लाइट की वापस अबू धाबी में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

आपको बताते चलें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की विमान संख्या IX348 अबू धाबी हवाई अड्डे से केरल के कालीकट हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। विमान के इंजन-1 आग लग जाने के बाद फ्लाइट को वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले पायलट ने इस बारे में जानकारी नहीं हासिल की थी। फ्लाइट में कुल 184 पैसेंजर सफर कर रहे थे। और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें- 35000 फीट की ऊंचाई पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दुबई जा रही थी Emirates की फ्लाइट

डीजीसीए की तरफ से दी गई यह जानकारी

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट पर डीजीसीए की तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया,’एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 फ्लाइट VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX348 आबूधाबी से कालीकट उड़ान के दौरान 1000 फिट पर पहुंची तो इंजन में आग लग गई। जिसके कारण फ्लाइट वापस लौटी।’

कंपनी ने दिया ऐसा बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से बताया गया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 348 विमान ने अबू धाबी से कोझिकोड के लिए उड़ान भरी थी। मगर विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के बाद उसकी अबू धाबी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

इस दौरान विमान को सुरक्षित उतारा गया उस समय उस में कुल 184 पैसेंजर यात्रा कर रहे थे। मामले के बारे में नियामक के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और पैसेंजर्स के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है।

बीते महीने में भी विमान में देखने को मिली थी ऐसी खराबी

आपको बताते चलें कि इस घटना से पहले जनवरी माह की 30 तारीख को शारजाह से आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में रविवार की रात तकनीकी खराबी देखने को मिली थी। ऐसे में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था।

कोचीन हवाई अड्डे पर आपातकाल का ऐलान किया गया। फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी पैसेंजर्स के साथ ग्रुप मेंबर्स को सुरक्षित तौर पर बाहर निकाला गया था और फिर हवाई अड्डे पर सब कुछ ठीक होने की घोषणा की गई थी।

ये भी पढ़ें : धरती पर आज गिर सकता है चीन का बेकाबू रॉकेट का मलबा, क्या मचेगी ‘तबाही’ या नहीं होगा कोई नुकसान? जानिए विशेषज्ञों की राय