Placeholder canvas

यूएई से अगर.आना चाहते हैं भारत तो एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस में करें संपर्क, सीधे फ्लाइट की मिलेगी हवाई टिकट

भारत सरकार मिशन वंदे भारत मिशन के चौथे चरण में बड़ी ही तेजी से काम कर रही है। वहीं इस मिशन के जरिये अभी तक एयर इंडिया ने खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों के लिए कई उड़ानों की घोषणा की है। वहीं इस बीच एयर इंडिया ने यूएई से भारत आने वालों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है।

यूएई से भारत आने वाले लोगों के लिए एयर इंडिया ने 11 से 14 जुलाई के बीच 5 उड़ाने संचलित करने की योजना बनाई है और ये उड़ाने 11 जुलाई को दुबई से दिल्ली, 12 जुलाई को शारजाह से इंदौर, शारजाह से श्रीनगर दिल्ली, 13 जुलाई को शारजाह से चंडीगढ़ और 14 जुलाई को शारजाह से अहमदाबाद और मुंबई के लिए संचालित की जाएगी। वहीं इन फ्लाइट्स की टिकट के लिए आप एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस में संपर्क करके टिकट बुक कर सकते हैं और ये सभी जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया ने ट्वीट करके इन फ्लाइट्स की जानकारी दी है। एयर इंडिया ट्विटर पर ट्वीट करके इन फ्लाइटस को लेकर कहा है कि सभी भारतीयों जो UAE से भारत आना चाहते हैं। निम्नलिखित फ्लाइट मे अपनी टिकट बुक कराने के लिए , एअर इंडिया के बुकिंग आफिस मे संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए आप एयर इंडिया के अधिकारिक बेवसाइट www.airindia.in या फिर 18602331407 पर संपर्क कर सकते हैं।

इससे पहले भी एयर इंडिया ने वंदे मिशन के जरिये UAE से भारत आने वाले लोगों के लिए कई उड़ानों की घोषणा की है। जिसके जरिये अभी तक कई हज़ार लोग भारत वापस आ चुके हैं।

यूएई से अगर.आना चाहते हैं भारत तो एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस में करें संपर्क, सीधे फ्लाइट की मिलेगी हवाई टिकट

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना कहर के बीच खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भारत शुरू किया है। कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में काम करने गये कई भारतीय लोगों की नौकरी चलाई गयी है जिसकी वजह से यहां पर लोगों को बड़ी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत के जरिये एयर इंडिया के विमानों से खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस ला रही है।