Placeholder canvas

सस्ते हवाई टिकट में अबूधाबी से भारत के इस शहर के लिए शुरू होगी नई उड़ान, Air Arabia ने किया ऐलान

Air Arabia अबू धाबी ने भारत के लिए नए उड़ान की घोषणा की है। Air Arabia ने जानकारी दी है कि अबूधाबी से भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर के लिए उड़ान को जोड़ते हुए अपना नया डायरेक्ट मार्ग शुरू किया है।

हफ्ते में 3 दिन होगा विमान का संचालन

अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और कोलकाता हवाई अड्डे के बीच नई सस्ती उड़ान सेवा एयर अरबिया 15 मार्च से शुरू होगा। यात्रियों को ये उड़ान सप्ताह में तीन बार संचालित होगा। ये उड़ान सोमवार, बुधवार और शनिवार को उड़ान भरेगी।

एयरलाइन Air Arabia भारत के शहर कोलकाता के लिए एयरबस ए320 का संचालन करेगी। यह फ्लाइट जो दोपहर 2.25 बजे अबू धाबी से प्रस्थान करेगी और कोलकाता में रात 8.20 बजे उतरेगी। वहीं यही फ्लाइट कोलकाता से रात 9:05 बजे वापस उड़ान भरकर 1.05 बजे अबू धाबी पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- अब Dubai के लोग ले सकेंगे लखनऊ की सब्जी का जायका, UP से हर सप्ताह इतने टन भेजी जाएगी खेप

कोलकाता और अबूधाबी के बीच उड़ेगी फ्लाइट

Air Arabia के ग्रुप सीईओ एडेल अल अली ने कहा कि नए रूट की शुरुआत से यात्रियों को भारत में गंतव्यों के व्यापक विकल्प मिलेंगे।

एडेल अल अली ने कहा “कोलकाता व्यस्त शहर है, और यह नई सेवा हमें अपने यात्रियों को दोनों देशों के बीच व्यापार, अवकाश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए अधिक सुविधाजनक और किफायती अवसर प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। एयर अरेबिया अबू धाबी यात्रियों को एक अनूठा यात्रा अनुभव और मूल्य संचालित उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपनी उड़ानों में अपने यात्रियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”

एयर अरबिया अबू धाबी, राजधानी का पहला कम लागत वाला वाहक, अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे कुल 28 गंतव्यों तक पहुंचने के लिए अपने रूट नेटवर्क का विस्तार करके अपने हवाई यात्रियों की जरूरतों को पूरा करना जारी रखता है। कोलकाता के लिए नई सेवा कोच्चि, कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद के बाद भारत में सातवां गंतव्य है।

ऐसे कर सकते हैं टिकट बुकिंग

अबू धाबी से कोलकाता के लिए उड़ानों की बुकिंग एयर अरेबिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, या कॉल सेंटर पर कॉल करके या ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- IRCTC ने भारतीयों के लिए लांच किया दुबई टूर पैकेज, मिलेगा बुर्ज खलीफा देखने का मौका, ऐसे कराएं जल्द बुकिंग