Placeholder canvas

क्रिस लिन ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और गल्फ जायंट्स को दिला दिया ILT 2023 लीग का खिताब

यूएई धरती पर पहली बार खेली गई उसकी टी20 (ILT 2023) लीग के फाइनल मुकाबले में गल्फ जायंट्स की टीम ने डेजर्ट वाइपर्स को हरा दिया है।

टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में डेजर्ट वापस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 146 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। मुकाबले में मिली लक्ष्य का पीछा करते हुए गर्ल्स जायंट्स की टीम ने एक ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली।

गल्फ जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए वाइपर्स को आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 44 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए थे।

टीम के लिए सैम बिलिंग्स नहीं 31 रनों का योगदान दिया जबकि वानिंदू हसारंगा ने 55 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में टीम मुकाबले में गल्फ जायंट्स के खिलाफ एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। गल्फ जायंट्स के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन विकेट ब्रेथवेट को मिले।

ये भी पढ़ें : UAE: अबूधाबी बिग टिकट ड्रा ने रातों-रात बदली इस प्रवासी की किस्मत, इनाम में जीत लिए 51 करोड़ रुपए

क्रिस लिन की ताबड़तोड़ पारी

मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम ने डेजर्ट वाइपर्स कि लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही अपने दो विकेट खो दिए थे। कप्तान जेम्स विंस 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में क्रिस लिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 72 रन बनाए।

उनके अलावा गिरार्ड इरासमुस ने 30 रन बनाए जबकि शिमरोन हेटमयर ने नाबाद 25 रन बनाए। ऐसे में गल्फ जायंट्स की टीम 9 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही। काबली में शानदार प्रदर्शन करने वाले कार्लोस ब्रेथवेट को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पहले सत्र में खिताबी जीत हासिल करने वाली टीम गल्फ जायंट्स ने खूब जश्न मनाया। टीम के सारे खिलाड़ियों ने ट्रॉफी को उठाकर उसके साथ फोटो खिंचवाये। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का जोरदार अभिनंदन किया।

ये भी पढ़ें :फ्लाइट में भारत से अरब जाते समय कोई प्रवासी कितना भारी सामान ले जा सकते हैं? Air India Express ने दी जानकारी