Placeholder canvas

अबू धाबी पुलिस ने दी चेतावानी, अब सड़कों पर फेस मास्क फेंकने पर लगेगा dh1,000 का जुर्माना

UAE में इन दिनों नेशनल कोरोना टेस्टिंग प्रोग्राम चल रहा है जिसके तहत दुबई को छोड़कर अबु धाबी सहित पूरे UAE में एक हफ्ते का आवाजाही पर कुछ शर्तों के साथ प्रतिबंध लगा हुआ हैं। इसका पालन करवाने के लिए UAE ने कई सारी योजनाओ पर काम कर रहे है।

वहीं अब अबू धाबी पुलिस ने शहर के लोगों को एक नई वॉर्निंग दी है। पुलिस ने कहा हैं कि अबू धाबी की सड़क पर अगर कोई मोटर चालक अपनी कार से सर्जिकल फेस मास्क फेंकते हुए देखा गया, तो उसे Dh 1,000 के साथ 6 ब्लैक डॉट्स का जुर्माना भरना पड़ेगा। यानी अब अबू धाबी की सड़क पर फेस मास्क फेंकने वाले को अपनी इस छोटी सी गलती के लिए भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

बता दें कि पुलिस ने लोगों को ये चेतावनी शनिवार को एक ट्वीट कर के दी है। हाल ही में 1 जून को uae की अजमान पुलिस ने भी अपने शहर में लोगों को इसी तरह की चेतावनी दी थी और लोगों से सभी नियमों का पालन करने को कहा गया था। इसमें भी पुलिस ने बताया था कि अगर कोई मोटर चालक अपनी कार से सर्जिकल फेस मास्क फेंकते हुए देखा गया, तो उसे Dh1,000 के साथ 6 और ब्लैक डॉट्स का जुर्माना भरना पड़ेगा।है। यह अभी तक नहीं पता चला है कि ये जुर्माना एक देशव्यापी पहल है या नहीं, क्योंकि अभी तक केवल दो एमिरेट्स के पुलिस फोर्स ने ही इसकी पब्लिक्ली घोषणा की है।

पुलिस हैल्थ और सेफ्टी कमिटी के चीफ लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद मुबारक अल गफ़ली ने कहा कि मास्क को त्यागने का सही तरीका ये है कि आप इसे यूज करके प्लास्टिक की थैली में रखें और फिर इसे कूड़ेदान में डाल दें। लोगों को इस्तेमाल किए गए मास्क को संभालने के बाद भी हाथ धोना चाहिए। इस्तेमाल किए गए मास्क को फेंकना दूषित है, इससे कोरोना वायरस फैला सकता है। वायरस को रोकने के लिए निवारक उपायों को पूरा करना समुदाय के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी थी।”