Placeholder canvas

यूएई में पाकिस्तान के फंसे 20,400 से अधिक लोग पहुंचे अपने देश, चलाई जा रही स्पेशल फ्लाइट

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसकी वजह से दुनिया के कई देशों के हजारों लोग दूसरे देशों में जा कर फंस गए है। जिसमें से पाकिस्तान के भी नागरिक है।

बता दें कि पाकिस्तान के बड़ी तदाद में नागरिक यूएई में फंसे हुए हैं। जहां से अब उन्हें धीरे धीरे करके स्पेशल फ्लाइट से निकाला जा रहा है। हाल ही में दुबई से 15,000 और अबू धाबी से 5,000 सहित पूरे uae से कुल 20, 400 फंसे हुए पाकिस्तानी नागरिक को संयुक्त अरब अमीरात से स्पेशल फ्लाइट में बैठाकर वापस पाकिस्तान भेजा दिया गया है।

इसी बीच प्रवासी पाकिस्तानी और मानव संसाधन विकास पर प्रधान मंत्री के स्पेशल असिस्टेंट सईद जुल्फिकार अब्बास बुखारी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के कुल 82,400 नागरिक फंसे हुए थे, अब उन सभी नागरिकों को वापस लाया जाएगा।

यूएई में पाकिस्तान के फंसे 20,400 से अधिक लोग पहुंचे अपने देश, चलाई जा रही स्पेशल फ्लाइट

सईद जुल्फिकार अब्बास बुखारी ने इस मामले में ज्यादा बात करते हुए कहा कि “लिमिटेड फ्लाइट, कोरोना टेस्ट और क्वारंटाइन के साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों को दूसरे देश से वापस लाना एक महत्वपूर्ण कार्य है। uae ने पाकिस्तान के 214 निकायों और 394 कैदियों को भी अब बाहर निकाल दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इस समय uae में 21,843 ऐसे पाकिस्तानी लोग फंसे हुए है जो इस मुश्किल समय में अपनी नौकरी खो चुके हैं। 34,497 ऐसे लोग फंसे हुए हैं, जो वैतनिक और अवैतनिक छुटियों पर हैं। uae में फंसने वाले 16,000 पाकिस्तानी ऐसे हैं जो विजिटिंग टूरिस्ट्स के तौर यहां आए थे और अब वो अटके हुए टूरिस्ट बन गए हैं। वहीं इन सब के अलावा 6,902 इमरजेंसी केस जिनकी हैल्थ काफी गंभीर हैं।

यूएई में पाकिस्तान के फंसे 20,400 से अधिक लोग पहुंचे अपने देश, चलाई जा रही स्पेशल फ्लाइट

हालांकि ऐसे पूरे UAE भर में 16,000 से अधिक व्यथित लोगों को भोजन और आवश्यक चीजें बांटी जा रही है।अब तक, UAE से हर हफ्ते एवरेज 11 से लेकर 120 फ्लाइट्स की उड़ानों संचालित किया गया हैं। पाकिस्तान में 1 से लेकर 10 जून तक के बीच में 7,630 लोगों को वापस लाया जाएगा। बुखारी ने आश्वासन दिया है कि अगले हफ्ते स्पेशल फ्लाइट सर्विस को सेवा में लाया जाएगा।