Placeholder canvas

flydubai ने दुबई से भारत, पाकिस्तान समेत 11 देशों के लिए विशेष उड़ानों की घोषणा

यूएई में कोरोना वायरस के कारण लगा लॉकडाउन खुल गया है। जिसके बाद UAE सरकार ने हवाई यात्रा से भी प्रतिबंध हटा दिया है। वहीं इस बीच flydubai  ने कई देशों के लिए उड़ानों की घोषणा की है।

UAE सरकार द्वारा हवाई यात्रा से भी प्रतिबंध हटने के बाद और एअरपोर्ट खुलने के बाद flydubai भारत और पाकिस्तान समेत कई शहरों के हवाई यात्रा शुरू करने वाला है, हालांकि सभी फ्लाइट सरकारी अप्रूवल के बाद ही उड़ान भरेंगी।

भारत, पाकिस्तान समेत 11 देशों के लिए flydubai ने की विशेष उड़ान की घोषणा

flydubai ने दुबई से भारत, पाकिस्तान समेत 11 देशों के लिए विशेष उड़ानों की घोषणा

 

खलीज टाइम्स के अनुसार, flydubai ने बीते शुक्रवार को कहा कि वह 11 देशों में कई शहरों में अपने नागरिकों और फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष उड़ानें शुरू करेगा। वहीं यूएई के निवासी और भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, बुल्गारिया, फ़िनलैंड, जॉर्जिया, किर्गिस्तान, रोमानिया, सर्बिया और यूक्रेन के फंसे हुए नागरिक flydubai वेबसाइट पर विशेष प्रत्यावर्तन उड़ानों पर अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

इसके साथ ही flydubai के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए यह भी कहा की अलग-अलग देशों में इस वक्त अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगे हुए हैं। ऐसे में संबंधित देश के दूतावास के साथ हो सकता है कि लोगों को रजिस्ट्रेशन करना पड़े। ऐसे में आगे जैसी भी जानकारी आएगी वह जानकारी आधिकारिक माध्यम से टिकट बुक करने वाले लोगों को मुहैया कराई जाएगी। बता दें, flydubai ने पहले ही पाकिस्तान के लिए कुछ विशेष उड़ानें संचालित की हैं और देश के प्रमुख शहरों में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लाया है।

यात्रियों को करना होगा इन नियमों को पालन

flydubai ने दुबई से भारत, पाकिस्तान समेत 11 देशों के लिए विशेष उड़ानों की घोषणा

flydubai की विशेष उड़ानों में 20 किलोग्राम चेक किए गए सामान का किराया लिया जाएगा। वहीं केबिन का सामान लैपटॉप, हैंडबैग, ब्रीफकेस या बेबी आइटम के लिए सीमित जगह दी जाएगी और ये सभी उड़ाने दुबई इंटरनेशनल में टर्मिनल 2 से संचालित होंगी। Flydubi की तरफ से जानकारी दी गई है कि सभी उड़ानें सरकारी आदेश के अप्रूवल पर निर्भर है।

इसी के साथ एयरलाइन ने यह भी सूचित किया कि उड़ान के दौरान कोई भोजन नहीं दिया जाएगा, लेकिन यात्रियों को एक स्नैक बॉक्स प्रदान किया जाएगा। फ्लाइट संशोधन या रद्द करने के मामले में कोई जुर्माना लागू नहीं होगा। वहीं आपने जो फ्लाइट बुक की है, उस पर यात्रा नहीं की टिकट के पैसे नहीं मिलेंगे और टिकट में कोई बदलाव भी नही होगा।