Placeholder canvas

अबू धाबी पुलिस ने लोगों को दी चेतावानी, कहा-स्विमिंग पूल के पास बच्चों का ना छोड़े अकेला

UAE के सबसे अमीर शहरों में एक अबू धाबी में हाल ही में पुलिस ने शहर के लोगों एक नई चेतावनी दी है। बता दें कि अबू धाबी पुलिस की ये चेतावनी शहर के सभी माता – पिता के लिए है, दरअसल हाल ही में अबू धाबी पुलिस ने शहर के सभी माता – पिता को चेतावनी दी है कि कोई भी माता – पिता स्विमिंग पूल में अपने बच्चों को अकेले छोड़ने की खतरनाक गलती ना करे।

अबू धाबी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा कि स्विमिंग पूल में बच्चों के डूबने की कई सारी घटनाएं सामने आई है, जिसके पीछे कारण ये है कि कई माता – पिता अपने बच्चों को घर के कैम्पस के अंदर अकेला ही छोड़ देते है। पुलिस ने कहा कि ऐसे दर्दनाक हादसों से अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए माता – पिता की जागरूकता होना जरूरी है।

अबू धाबी पुलिस ने लोगों को दी चेतावानी, कहा-स्विमिंग पूल के पास बच्चों का ना छोड़े अकेला

अबू धाबी पुलिस ने चेतावनी दी है कि माता – पिता को इस बारे में ज्यादा विचलित नहीं होना चाहिए। माता पिता को बस इतना ध्यान रखना हैं कि उनके बच्चे स्विमिंग पूल के पास अकेले ना जाए क्योंकि उस समय उनके बच्चे पूल के बहुत ही करीब होते हैं और इसकी वजह से डूबने जैसी घटनाएं सामने आती है। इस लिए लोगों को अपने बच्चों का ध्यान रखा चाहिए। पुलिस ने कहा कि माता-पिता को बच्चों को गलती से फिसलने से बचाने के लिए पूल के चारों ओर बाड़ लगाना चाहिए।

वहीं देश के कोरोना वायरस के केस अपडेट के बारे में बात करे तो बता दें कि मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 479 नए मामलों की भी घोषणा की। जिसके साथ में अब कोरोना मामलों की संख्या 40,986 तक पहुंच गई है। वहीं मंत्रालय ने गुरुवार को ये घोषणा की कि देश में 24 घंटे के अंदर 1,217 कोरोना मरीज पूरी तरह से ठीक हुए है। जिसके साथ देश में अब तक कुल 25, 234 कोरोना मरीज अच्छी देखभाल और सही इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।