Placeholder canvas

अरब अमीरात में कोरोना के आए 479 नए मामले, 2 लोगों की मौ’त, साथ ही इतने लोग हुए ठीक

कोरोना वायरस की वजह से इस समय दुनिया के कई देश परेशान और इससे बचने की तैयारी कर रहे है। अपने काम में दुनिया कई देश सफल भी हुए है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण न्यूजीलैंड देश है। अब कोरोना से उबरने के इसी रास्ते पर UAE भी चल रहा है।

बता दें कि हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये घोषणा की कि देश में 24 घंटे के अंदर 1,217 कोरोना मरीज पूरी तरह से ठीक हुए है। जिसके साथ देश में अब तक कुल 25, 234 कोरोना मरीज अच्छी देखभाल और सही इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इसके अलावा मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 479 नए मामलों की भी घोषणा की। जिसके साथ में अब कोरोना मामलों की संख्या 40,986 हो गई है। इन सब के साथ मंत्रालय ने देश में कोरोना की वजह से हुई दो नई मौतों की जानकारी दी। जिसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 286 हो गई है।

अरब अमीरात में कोरोना के आए 479 नए मामले, 2 लोगों की मौ'त, साथ ही इतने लोग हुए ठीक

मंत्रालय ने कहा कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 45,000 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद देश में 476 नए कोरोना केस के बारे में पता चल पाया। बता दें कि इस समय UAE में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 16,000 से कम है। इसके साथ ही आज के 1,217 आंकड़ों ने UAE की रिकवरी दर को 61.6 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है। यह एक महीने से अधिक हर दिन कोरोना केस के मामलों की संख्या में काफी कमी आ रही है। पिछली बार UAE ने सबसे 500 नए कोरोना केस की घोषणा 5 मई को की थी। उसके बाद से UAE में कभी 500 कोरोना केस सामने नहीं आए, तब UAE में कोरोना के 500 से कम केस ही सामने आई है।

मंत्रालय ने देश के सभी कोरोना मरीजो के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने देश में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जनता को एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए कहा है।