Placeholder canvas

कोरोना महामारी के बीच इस देश ने शुरू की अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानें, दो महीने के बाद लिया गया ये बड़ा फैसला

कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं इस लॉकडाउन की वजह ज्यादातर देशों ने उड़ानों पर लगा दी थी, हालांकि इसी बीच लगभग दो महीने तक सभी उड़ानें रद्द होने के बाद तुर्की एयरलाइन्स ने नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को तुर्की एयरलाइंस ने जर्मनी के इस्तांबुल हवाई अड्डे से डसेलडोर्फ के लिए नई उड़ानों की संचालित की। वहीं इस एयरलाइन्स ने लंदन और एम्स्टर्डम जैसे कुछ प्रमुख शहरों के लिए कई अन्य उड़ानों से संपर्क किया गया। जिसके बाद टीएचवाई का एक ट्रेडमार्क अनादोलुजेट ने इस्तांबुल के सबीहा गोकसेन हवाई अड्डे से बर्लिन और लंदन के लिए उड़ान भरी।

कोरोना महामारी के बीच इस देश ने शुरू की अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानें, दो महीने के बाद लिया गया ये बड़ा फैसला

वहीं तुर्की को आगामी दिनों में अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या 40 देशों तक बढ़ाने की उम्मीद है। तुर्की एयरलाइंस ने पहले घोषणा की थी कि इसकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 10 जून से शुरू होंगी। जिसके बाद अब ये उड़ाने शुरू हो गयी है। सबसे पहले तुर्की ने आंशिक रूप से दो महीने के बंद होने के बाद 1 जून को घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू कर दी थी। जिसके बाद तुर्की एयरलाइन्स ने 10 जून से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी है।

वहीं इससे पहले कई सारी विमान सेवा कंपनी ने धीरे धीरे उड़ानों शुरू कर रही है। कई सारी एयरलाइन्स ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है। जिसके बाद अब कई सारी उड़ाने शुरी हो गयी है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण अभी तक 4 लाख से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 68 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी उड़ाने रद्द कर दी गयी।