Placeholder canvas

सऊदी अरब समेत इन 13 देशों से अबूधाबी आने वाले यात्रियों को मिलेगी क्वारंटाइन से छूट, देखें लिस्ट

अबू धाबी से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि संस्कृति और पर्यटन विभाग अबू धाबी ने destinations ग्रीन लिस्ट की सूची जारी की है। वहीं इन ग्रीन लिस्ट के जगहों से आने वाले यात्रियों को अबू धाबी में उतरने के बाद अनिवार्य क्वारंटाइन उपायों से छूट दी जाएगी और अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें केवल पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा।

जानकारी के अनुसार, 23 फरवरी को अपडेट की गई ‘ग्रीन लिस्ट’ के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया, भूटान, ब्रुनेई, चीन, ग्रीनलैंड, हांगकांग (SAR), आइसलैंड, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, सिंगापुर से आने वाले यात्रियों को अबू धाबी में उतरने के बाद अनिवार्य क्वारंटाइन उपायों से छूट दी जाएगी और अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें केवल पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। वहीं अब इस लिस्ट में तीन और देशों को जोड़ा गया है उनमें कजाकिस्तान, मोरक्को और सऊदी अरब शामिल हैं।

सऊदी अरब समेत इन 13 देशों से अबूधाबी आने वाले यात्रियों को मिलेगी क्वारंटाइन से छूट, देखें लिस्ट

वहीं ‘ग्रीन लिस्ट’ में शामिल देशों, क्षेत्रों और क्षेत्रों को नियमित रूप से अंतर्राष्ट्रीय विकास के आधार पर अपडेट किया जाएगा। सूची में शामिल करना संयुक्त अरब अमीरात समुदाय की भलाई सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा के सख्त मानदंडों के अधीन है। यह सूची केवल उन देशों पर भी लागू होती है जहां नागरिकता के बजाय यात्री पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें, क्वारंटाइन वाला नियम कोरोना वायरस के कारण लिया गया है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक 24 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 11 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।