Placeholder canvas

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए कड़े निर्देश, कर्फ्यू हटने के फौरन बाद इन कामगारों को लगवाना होगा टीका

कुवैत से हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक बहुत बड़ी घोषणा की गई है, बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ये घोषणा देश के कमर्शियल वर्कर्स के वैक्सीनेशन को लेकर हुई है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कर्फ्यू के बाद इन वर्कर्स के बीच वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाएगी।

ऐसा इसलिए किया जा रहा हैं कि क्यूंकि देश में ये कामगार नागरिकों और प्रवासियों से काफी हद तक कनेक्टेड रहते हैं, अगर इन लोगों को ही कोरोना के वैक्सीन टीके नहीं लगाये जाएगें, तो कुवैत में कोरोना के नए मामलों की संख्या पहले से ज्यादा सामने आएंगे, और देश में कोरोना के फैलने के आसार भी ज्यादा हो जाएगे। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीनेशन करने के लिए 65 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों और निवासियों का रजिस्ट्रेंशन लगभग पूरा किया जा चुका है।

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए कड़े निर्देश, कर्फ्यू हटने के फौरन बाद इन कामगारों को लगवाना होगा टीका

कुवैत में आने वाले टाइम में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना वायरस के फैलाव के दर में कम करने के लिए बिजनेस एक्टिविज में श्रमिकों के लिए वैक्सीशन अभियान आयोजित करने की योजना बनाई भी जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कुवैत में ये अभियान कर्फ्यू की अवधि के दौरान या उसके खत्म होने के तुरंत बाद शुरू किया जा सकता है।

अगले 2 हफ्तों के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से देश में महामारी पर अंकुश लगाने की योजना के तहत कई उपायों पर काम किया जाएगा जिसे पूरा करने में सभी लोग जुट गए हैं। कर्फ्यू में संशोधन करने या इसे कैसिंल करने के लिए किन्हीं 5 मानदंडो को अपनाना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें-कुवैत के नागरिकों को मिला कर्फ्यू से छुट पाने का मौका, भरना होगा ‘leave permission, देनी होगी ये जानकारी

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय में जनरल हेल्थ के अंडरसेटरेटरी, डॉ. बुटायना अल मुधफ ने कहा है कि वे एक होटल में अनिवार्य क्वारंटाइन में वैक्सीन पाने वाले लोगों को छूट देने पर विचार कर रहे हैं और इस बात की जानकारी कुवैत के राज्य के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी KUNA ने दी है।