Placeholder canvas

भूकंप के झटकों से थर्राया कुवैत का ये क्षेत्र, रिक्टर पैमाने पर आंकी गई 4.6 तीव्रता

कुवैत देश से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि कुवैत के दक्षिण – पश्चिमी में हिस्से में जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया है। इस बात की जानकारी कुवैत इंस्टीट्यूट फॉर साइंटिफिक रिसर्च यानी KISR के एफिलियट नेशनल सिस्मिक नेटवर्क ने बुधवार को खुद ही दी है। इस भूकंप के बारे में बताते हुए नेशनल सिस्मिक नेटवर्क ने कहा कि कुवैत के दक्षिण पश्चिम हिस्से में आए इस भूंकप तीव्रता 4.6 थी।

वहीं कुवैत के नेशनल नेटवर्क के निदेशक डॉ. अब्दुल्ला अल- एनेजी ने अपने एक बयान में कहा कि कुवैत के लोकल टाइम के अनुसार 5:56 बजे पर भूकंप 11 किलो मीटर गहरा भूमिगत आया था। फिलहाल इस भूकंप से होने वाले नुकसान के बारे में किसी तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं की आई है।

भूकंप के झटकों से थर्राया कुवैत का ये क्षेत्र, रिक्टर पैमाने पर आंकी गई 4.6 तीव्रता

बता दें कि दे कुवैत देश पहले से ही कोरोना वायरस की वजह से काफी सारी परेशानियां झेल रहा है, ऐसे में भुकंप का आना देश के लिए बिल्कुल भई अच्छा नहीं है। देश में वैसें ही अर्थव्यस्था को लेकर काफी परेशानिया चल रही है, जिससे कुवैत सरकार हर मुमकिन कोशिशों के साथ लड़ रही है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले तुर्की और ग्रीस बॉर्डर पर भी भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए है। तुर्की और ग्रीस बॉर्डर पर आए इस भूकंप रिक्टर स्केल की तीव्रता 7.0 मापी गई थी। वहीं बॉर्डर पर भूकंप आने के बाद ग्रीस में सुनामी ने अपनी तबाही मचा दी थी, जिसकी भरपाई अभी तक लोग कर रहे है, इस भूकंप ने पूरी तुर्की में अपना काफी ज्यादा कोहराम मचा दिया है, इसके साथ ही इस भूकंप के तेज झटको की वजह से तुर्की के इजमिर शहर में कई सारी जगहों पर बिल्डिंग्स गिर कर मिट्टी में ढेंर हो गई थी।