skip to content

UAE में एक दिन में हुई 741 लोगों की रिकवरी, सामने आए 1, 214 नए मामले, जानें आज की नई रिपोर्ट

हर रोज की आज के दिन भी UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट को जारी की है। बुधवार को स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस से 741 नए मरीज रिकवर हुए है। वहीं इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1, 214 नए मामले दर्ज किए गए है। इन सब के अलावा मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से दो मौ’तें हुईं है।

इन नई मौ’तों के साथ ही देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 520 हो गई है। वहीं नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 1, 45, 599 हो गई है। जिसमें से अब तक कुल 1, 40 , 442 मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर भी हो गए है।

UAE में एक दिन में हुई 741 लोगों की रिकवरी, सामने आए 1, 214 नए मामले, जानें आज की नई रिपोर्ट

UAE के कोरोना वायरस की रिपोर्ट की घोषणा करते हुए मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में नए मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 1,14,653 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। इन टेस्ट के बाद से UAE के कोरोना टेस्टिंग की कुल मिला कर अब 14.5 मिलियन हो गई है।

हाल ही में एक सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को कहा UAE को फाइनल रिकवरी स्टेज तक पहुंचने में सक्षम होने के लिए, सभी कोविद -19 सुरक्षा उपायों के साथ निवासियों का अनुपालन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। वहीं नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. सैफ अल धाहरी ने कहा कि UAE उन देशों में से है जो कोरोना वायरस की स्थिति को कंट्रोल करने में सक्षम है।