Placeholder canvas

16 अक्टूबर को अरब से लखनऊ के लिए Direct flight की हुई घोषणा, टिकट बुकिंग भी शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रियाद से लखनऊ के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 16 नवंबर 2020 को सऊदी अरब के रियाद से लखनऊ के लिए उड़ाने संचलित करने की योजना बनाई है और ये उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1132 फ्लाइट के जरिए संचलित की जाएगी।

16 अक्टूबर को अरब से लखनऊ के लिए Direct flight की हुई घोषणा, टिकट बुकिंग भी शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल

जानकारी के अनुसार, ये उड़ान 16 नवंबर 2020 को एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1132 फ्लाइट 8:10pm पर रियाद से रवाना होगी और 3:40am पर लखनऊ पहुंचेगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी जानकारी दी है कि इन उड़ानों कि बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट / शहर के कार्यालयों / कॉल सेंटर / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: 16 नवंबर 2020 को रियाद से लखनऊ के लिए उड़ान भरें। IX 1132: रियाद लखनऊ बुकिंग हमारी वेबसाइट / शहर के कार्यालयों / कॉल सेंटर / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट करके इन उड़ानों की जानकारी दी है।

आपको बता दें, इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।