UAE के अमीरात दुबई से एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर एक इमारत में आग लगने को लेकर है। दरअसल, खबर है कि दुबई के बुर्ज खलीफा के पास की एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई लेकिन समय रहते इस आग को बुझा लिया गया साथ ही इस घटना किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नही है।
आग पर मौके रहते ही पा लिया गया काबू
जानकरी के अनुसार, ये घटना सोमवार को हुई है। यह पार बुर्ज खलीफा के पास की एक आग डेवलपर ‘एमार’ के ‘8 बुलेवार्ड वॉक’ नामक टावरों की सीरीज से जुड़ी एक इमारत में आग लग गयी।
ये भी पढ़ें- UAE: दुबई RTA ने की घोषणा, आज बंद रहेगा शेख जायद रोड, वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
वहीं जैसे ही इस आग की सूचना दमकल विभाग को मिली वो तुरंत ही दमकल की गाड़ियों सहित इमरजेंसी सेवाएं लेकर मौके पर पहुंच गयी और समय रहते काबू पा लिया गया था।
#Dubai Skyscraper Fire: A massive fire broke out at a skyscraper, Emaar tower, near #BurjKhalifa.
As per reports, there have been no casualties & the fire has been doused | WATCH pic.twitter.com/ILhgoFub0Z
— Mirror Now (@MirrorNow) November 7, 2022
नहीं हुआ कोई घायल
वहीं इमारत में आग लगने के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है। जिसमें इमारत से धुंआ उठते देखा जा सकता है। वहीं राहत की बात ये रही कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
वहीं ये आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है साथ ही राहत बात ये रही कि इस घटना में कोई भी घायल या किसी की भी मौ’त नही हुई है। इसके साथ ही प्रशासन ने समय रहते दमकल को आग लगने की सूचना दे दी, जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – UAE में 1 घंटे के भीतर अपनी Emirates ID कैसे प्राप्त करें? जानिए step to step पूरी प्रक्रिया