Placeholder canvas

UAE से भारत के लिए सस्ते हवाई किराए में कर सकेंगे सफर, Air India Express ने की नए उड़ान की घोषणा

Air India Express ने UAE के अमीरात शारजाह से भारत के शहर मुंबई के नए उड़ान की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार, Air India Express ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन UAE के अमीरात शारजाह से भारत के शहर मुंबई के लिए सीधी उड़ान संचालित कर रही है।

सस्ते हवाई किराए में कर सकेंगे यूएई से भारत की यात्रा

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस उड़ान को लेकर ये जानकारी दी है कि हफ्ते में 6 दिन UAE के अमीरात शारजाह से भारत के शहर मुंबई के लिए संचालित होने वाली इस उड़ान का किराया की शुरुआत 274 AED से होगी।

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी जानकारी दी है कि इन उड़ानों की टिकट Air India Express  की वेबसाइट/कॉल सेंटर/शहर कार्यालय के माध्यम से की जा सकती है। इसी के साथ Air India Express ने ज्यादा जानकारी जानने के लिए कॉल सेंटर के नंबर भी दिए हैं और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

Air India Express

ट्वीट करके दी जानकारी

 एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #शारजाह से #मुंबई तक का आकर्षक किराया! 274 AED से शुरू अभी बुक करें! वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर शेयर करके सभी जानकारी भी दी है।

वहीं इससे पहले  Air India Express ने दुबई से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए सीधी उड़ान की घोषणा की थी। Air India Express ने बताया था कि एयर इंडिया एक्सप्रेस हफ्ते में रोजाना UAE के अमीरात दुबई और भारत की राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान संचालित कर रही है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस उड़ान को लेकर ये जानकारी दी है कि हफ्ते में रोजाना दुबई से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए संचालित होने वाली इस उड़ान का किराया 298 AED से शुरू होगा। माना जा रहा है कि सस्ते हवाई किराए की इस फ्लाइट का उन प्रवासियों और यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा, जो दुबई से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए यात्रा करना चाह रहे हैं।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। जो विदेशों के लिए संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।

ये भी पढ़ें-  कुवैत ने की घोषणा, घरेलू कामगारों की भर्ती के लिए लगने वाले शुल्क में हुआ बड़ा बदलाव