Air India Express ने अपने यात्रियों के लिए एक घोषणा करी है और ये घोषणा फ्लाइट में ले जाने वाले सामान को लेकर है। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने UAE से भारत के कई शहरों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों और प्रवासियों के लिए एक ऑफर की जानकारी दी है और ये जानकारी ट्वीट करके दी गयी है।
Air India Express सस्ते किराए के साथ सामान ले जाने में दे रही बड़ी छूट
Air India Express ने ट्वीट करके कहा है कि UAE के अमीरात अल ऐन और दुबई से कोझिकोड, दुबई से कन्नूर, रास अल खैमाह से कोझिकोड, शारजाह से कोझिकोड और कन्नूर की यात्रा करने वाले यात्री 30 किलो तक सामन ले जा सकते है।
#FlyWithIX : Fly home for as low as 269 AED with an extra of 5 kg at NO ADDITIONAL COST🌟✈️🎉
Hurry and book your seats now! pic.twitter.com/7VuDetN9Ne
— Air India Express (@FlyWithIX) October 26, 2022
इसके साथ ही फ्लाइट में 5 किलो का और अतिरिक्त सामान ले जाने की छूट एयरलाइंस की तरफ से दी जा रही है। वहीं Air India Express ने ये भी जानकारी दी है कि इस छूट का फायदा 30 नवम्बर तक उठाया जा सकता है और ये जानकारी Air India Express ने ट्वीट करके दी है।
वहीं Air India Express ने यूएई से भारत के कोझिकोड और कन्नूर आने वाले यात्रियों का किराया भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि बेहद ही कम किराए 269 AED के साथ प्रवासी और यात्री यूएई से भारत की यात्रा कर सकते हैं।
Air India Express ने ट्वीट में लिखा है कि बिना किसी अतिरिक्त लागत के 269 AED के अतिरिक्त 5 किलो के लिए घर से उड़ान भरें️। जल्दी करें और अपनी सीट अभी बुक करें! वहीं इस ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर करी है जिसमें सामन ले जाने को लेकर सभी जानकरी दी है।
आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। जो विदेशों के लिए संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।
ये भी पढ़ें- सस्ते हवाई किराए में प्रवासी कर सकेंगे दुबई का सफर, Air India Express ने की नए उड़ान की घोषणा