Placeholder canvas

उड़ान भरते समय IndiGo फ्लाइट के इंजन में लगी आग, बाल-बाल बचे 177 यात्री, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

शुक्रवार की रात को दिल्ली हवाई अड्डे से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शुक्रवार की रात के दौरान एक बड़ा हा’दसा होने से पहले टल गया। आपको बताते चलें कि दिल्ली से फ्लाइट (IndiGo) के उड़ान भरने के दौरान विमान के इंजन से चिं’गारियां निकलने लगी।

ऐसे में तत्काल विमान की आपात लैंडिंग कराई गई और विमान में मौजूद पैसेंजर को सुरक्षित तौर पर बाहर निकाला गया। यह घटना दिल्ली से उड़ान भरकर बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2131 में हुआ। इस पूरे मामले पर IndiGo ने अब बयान जारी करके विमान में तकनीकी खराबी आने की बात कही है।

इतनी संख्या में मौजूद थे विमान के अंदर पैसेंजर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात 10:08 पर दिल्ली से उड़ान भरकर बेंगलुरु जाने वाली IndiGo की फ्लाइट संख्या-6E 2131 में आग लगने की जानकारी मिली।

IndiGo की इस फ्लाइट में 177 पैसेंजर और चालक दल के साथ लोग मौजूद थे। इंडिगो के इस विमान ने उड़ान भरी थी कि उसी दौरान फ्लाइट के इंजन में आग लग गई और फिर इमरजेंसी में विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।

ये भी पढ़ें- हवाई जहाज इतना वजन उठाने के बाद भी कैसे बड़ी आसानी से आसमान में भरता है उड़ान, जानिए यहां

इस पूरे वाकये का सामने आया है वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। विमान अब दोबारा कब उड़ान भरेगा इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस पूरी घटना का एक एक वीडियो भी है।

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस दौरान विमान टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ता है तो उसी दौरान विमान से एक चिंगारी उठती दिखाई देती है और फिर धीरे-धीरे आग की लपटें भी दिखाई देने लगती हैं। ऐसी स्थिति में सूझबूझ का परिचय देते हुए पायलट फ्लाइट को रनवे पर ही रोक देता है और फ्लाइट में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित तौर पर बाहर निकाला जाता है।

यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयरलाइंस ने मांगी माफी

गौर करने वाली बात यह है कि देश के अंदर बीते कुछ महीनों में कई बार विमानों में कुछ ऐसी अप्रिय घटनाएं हुई हैं जिनके चलते विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है। सबसे ज्यादा घटनाएं स्पाइसजेट के विमान में देखने को मिलीं हैं। लेकिन अब देश की अन्य एयरलाइंस कंपनियों के विमानों में भी कई तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसके चलते विमानों की आपात लैंडिंग होने के मामलों में इज़ाफ़ा देखा गया है।

वहीं, IndiGo की फ्लाइट संख्या 6E-2131 चिंगारी उठने की बात सामने आई है। इस संबंध में IndiGoएयरलाइंस ने बयान जारी करके कहां है कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को रोकना पड़ा है और यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एयरलाइंस दूसरी फ्लाइट के इंतजाम में लगी हुई है। इस पूरी घटना पर एयरलाइंस की तरफ से पैसेंजरों से माफी मांग ली गई है।

ये भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर आसमान में छू रहे फ्लाइट टिकट के दाम, बिहार जाने के लिए अब भी ये हैं सस्ते विकल्प