दुबई के एक रिहायशी इलाके में लगी आग, आसमान में छाए काले धुएं के गुबार

UAE के अमीरात दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि UAE के अमीरात दुबई के अल नाहदा 1 के रिहायशी इलाके में शनिवार दोपहर को आग लग गई। वहीं इस आग की घटना होने के बाद नागरिक सुरक्षा अधिकारियों को दोपहर करीब 3 बजे आग की बुझाते हुए नजर आये।

पुलिस और नागरिक सुरक्षा ने की घेराबंदी 

वहीं इस घटनास्थल पर आग की जगह से काले धुएं के विशाल बादल उठते देखे गए। फिलहाल पुलिस और नागरिक सुरक्षा ने सुरक्षा उद्देश्यों के लिए इलाके की घेराबंदी की और फिर आग बुझाने में जुट गयी।

ये भी पढ़ें – एयर इंडिया ने किया नियमों में बदलाव, टिकट खरीदने के लिए ऐसे यात्रियों को देने पड़ेंगे ज्यादा पैसा

इसी के साथ मौके पर एंबुलेंस, दमकलकर्मी, पुलिस वाहन और सरकारी हेलीकॉप्टर मौजूद थे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की रिपोर्ट के अनुसार, इलाके के कई निवासी अपने घरों से बाहर निकलकर यह देखने लगे कि बाहर क्या हो रहा है।

 इससे पहले Dubai के बरशा हाइट्स में लगी थी आग 

आपको बता दें, हाल ही में UAE की अमीरात Dubai में रात को यहां के बरशा हाइट्स (Barsha Heights) के एक रिहायशी इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी हालांकि राहत का बात यह रही कि समय रहते दुबई सिविल डिफेंस ने इस आग पर काबू पा लिया।

वहीं Dubai के बरशा हाइट्स के रिहायशी इमारत में आग लगने की खबर दुबई सिविल डिफेंस को दी गयी जिसके बाद दुबई सिविल डिफेंस ने तुरंत इस मामले पर कार्रवाई की और आपात स्थिति का जवाब दिया। दुबई सिविल डिफेंस जल्द ही इस आग पर काबू पा लिया।

UAE में 3 अक्टूबर से लागू होगा ग्रीन वीजा

वहीं दूसरी तरफ UAE की फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी सिटिजनशिप कस्टम्स एंड पोर्ट्स सिक्योरिटी (आईसीपी) ने घोषणा करी है और ये घोषणा नए वीजा को लागू करने को लेकर है. दरअसल, यूएई ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि UAE में नया ग्रीन वीजा और जॉब सीकर वीजा 3 अक्टूबर, 2022 से लागू होगा।

जानकारी के अनुसार, यह वीजा वेतनभोगी लोगों, स्व-नियोजित व्यक्तियों और निवेशकों या कंपनियों में भागीदारों को पांच साल की अवधि के लिए प्रायोजक के बिना देश में रहने की अनुमति देगा। इसके साथ ही ग्रीन वीजा धारक प्रथम श्रेणी के रिश्तेदारों को प्रायोजित कर सकते हैं. वहीं यह प्रणाली संयुक्त अरब अमीरात के श्रम बाजार में व्यक्ति को अधिक लचीलापन और स्वतंत्रता प्रदान करती है।

 ये भी पढ़ें – अब रेल के जरिए महज 47 मिनट में पूरा होगा UAE-ओमान का सफर

Leave a Comment