Placeholder canvas

एयर इंडिया ने किया नियमों में बदलाव, टिकट खरीदने के लिए ऐसे यात्रियों को देने पड़ेंगे ज्यादा पैसा

एयर इंडिया (Air India) ने विमान यात्रियों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की ओर से सीनियर सिटीजंस और स्टूडेंट्स को मूल किराए पर दी जाने वाली छूट को आधा कर दिया गया है।

एयर इंडिया ने इस निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उसने सीनियर सिटीजन और स्टूडेंट को मूल किराए पर दी जाने वाली छूट को 50 फ़ीसदी से कम करके 25 फीसदी कर दिया है।

अब सिर्फ मिलेगी 25 फीसदी की छूट

आपको बताते चलें कि कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बेस फेयर में संशोधित छूट 29 सितंबर से लागू हो गई है। इससे पहले एयर इंडिया एयरलाइंस इन दोनों श्रेणियों में 50 फ़ीसदी की छूट दे रही थी।

ये भी पढ़ें- UAE में निजी क्षेत्र के कामगारों के लिए आयी अच्छी खबर; नई छुट्टी की हुई घोषणा, कंपनियां सैलरी भी नहीं काटेगी

एयर इंडिया की वेबसाइट पर जो जानकारी उपलब्ध है उसके मुताबिक, 29 सितंबर या उसके बाद खरीदे जाने वाले टिकट के मूल किराए पर सीनियर सिटीजनों और छात्रों को 25 फ़ीसदी की छूट मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह छूट इकोनामी केबिन में विशिष्ट बुकिंग श्रेणी पर मिलेगी।

दूसरी श्रेणियों की छूट पहले जैसी रहेगी प्रभावी

एयर इंडिया एयरलाइंस की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक मार्केट की स्थिति को देखने के बाद सीनियर सिटीजन और स्टूडेंट को मिलने वाली छूट में परिवर्तन किया गया है।

एयर इंडिया की तरफ से आगे बताया गया कि बेस फेयर पर मिलने वाली छूट की अन्य एयरलाइंस से तुलना की गई तो ये तकरीबन 2 गुना था। दूसरी तरफ अन्य श्रेणियों मिलने वाली छूट पहले की तरह ही लागू रहेगी।

गौरतलब है कि देश की जानी मानी कंपनी टाटा ग्रुप ने इसी साल जनवरी महीने में एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया था। टाटा के अधिग्रहण से पहले यह एयर इंडिया कंपनी सरकार के पास थी। एयर इंडिया का स्वामित्व पाने के बाद टाटा ग्रुप ने अपने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। जिसका सीधे तौर पर लाभ कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- कुवैत से भारत के इन शहरों के लिए सस्ते किराए में मिलेगी Direct Flight, एयर इंडिया ने दी जानकारी