Placeholder canvas

शेफाली-श्वेता के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, UAE को 112 रन से दी करारी मात

आईसीसी अंडर-19 महिला t20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 122 रनों से पीट दिया है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बैक टू बैक दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया था।

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय रहा गलत

मुकाबले में टॉस जीतने के बाद संयुक्त अरब अमीरात की कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 219 रन लगाए थे।

भारत के लिए इस मुकाबले में कप्तान शेफाली वर्मा ने 78 रन और सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा रिचा घोष के भी बल्ले से 49 रनों की बेहतरीन पारी आई थी।

ये भी पढ़ें :कुलदीप, सिराज के बाद केएल राहुल का दिखा दमदार प्रदर्शन, दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दी करारी मात

इन दोनों बल्लेबाजों ने जमकर की यूएई के गेंदबाजों की कुटाई

भारत और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने 49 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत 74 रन कूट डालें। जबकि कप्तान शेफाली वर्मा ने 229.41 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 5 विकेट गवांकर स्कोरबोर्ड पर 97 रन ही लगा सकी। भारतीय बाजू के सामने यूएई की टीम खुलकर नहीं खेल सके जिसका नतीजा यह हुआ कि वे की टीम को इस मुकाबले में 122 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी है।

गौरतलब है कि इससे पहले के मुकाबले में श्वेता सहरावत की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी।

श्वेता सहरावत भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज हैं और इनकी तुलना अब वर्तमान में पूर्व भारतीय पुरुष टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से हो रही है। कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि श्वेता सहरावत वीरेंद्र सहवाग जैसी ही तकनीकी के साथ बल्लेबाजी करती हैं।

ये भी पढ़ें : UAE के 17 साल के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, वनडे में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ बनाया नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड