Placeholder canvas

दुबई से भारत पहुंची महिला, एयरपोर्ट पर जांच के बाद कस्टम अधिकारियों ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

अवैध सोने के तस्करी के नए नए मामले समय-समय पर प्रकाश में आते रहते हैं। इसी क्रम में केरल स्थित कोझीकोड एयरपोर्ट पर 19 साल की एक लड़की को उस दौरान हिरासत में लिया गया जब जानकारी हुई कि उस लड़की ने अपनी इनरवियर में तकरीबन एक करोड़ रुपए के मूल्य का सोना छुपाया हुआ है।

सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर मल्लपुरम पुलिस अधिकारी सूचित दास और उनकी टीम ने रविवार की मध्यरात्रि एयरपोर्ट पर लड़की को सीमा शुल्क निकासी के बाद दबोच लिया।

जांच के दौरान हुआ इस बात का खुलासा

आपको बताते चलें कि पुलिस जांच में लड़की के अंडर गारमेंट से मिले तीन पैकेट में एक करोड़ रुपए की कीमत का 1,884 ग्राम सोना मिला।

सोने की तस्करी करने वाली लड़की कासरगोड की रहने वाली है और वह दुबई से कोझीकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी जहां पर कस्टम जांच के बाद उसे हवाई अड्डे के बाहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें- UAE में एक भारतीय ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, किया ऐसा काम अब दुबई पुलिस ने दिया बड़ा सम्मान

कुछ दिनों पहले जिप्सी सवार पुलिस ने लूट लिया था सोना

आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले एक दूसरे मामले में जिप्सी सवार पुलिस वालों ने पीड़ितों से सोना लूट लिया था। जिप्सी ने टैक्सी का रास्ता रोका उसमें दो पुलिस वाले पहले से सवार थे उन्होंने उसे उतार कर अपनी सरकारी जिप्सी में बैठाया। पुलिस वाले उन्हें थाने के बाहर ले आए और वहां पर जिप्सी थाने के अंदर खड़ी करके उससे सोने के बारे में जानकारी जुटाने लगे।

पीड़ित के मना करने पर थाने के बाहर खड़ी एक निजी गाड़ी से वे उसे जंगल की तरफ ले गए जहां पर मारपीट करते हुए उसके सोने को छीन लिया। फोन रिसेट कर दिया और सिम तोड़कर फेंक दिया।

ये भी पढ़ें :यूएई में प्रवासी ने व्यापारी से लिए सोने को अवैध रूप से बेचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब कोर्ट ने सुनाया फैसला