Placeholder canvas

UAE टीम के खिलाफ बल्ले से मचाया कहर, धोनी की तरह उड़ाए चौके- छक्के, 120 स्ट्राइक से जड़ दिए 162 रन

भारत में इसी साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेष बचे दो स्थानों के लिए जिंबाब्वे की सरजमीं पर क्वालीफायर टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में से टॉप 2 में वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

बीते मंगलवार को स्कॉटलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड को 82 रनों से पराजित किया। जबकि एक अन्य मुकाबले में यूएई की टीम को आयरलैंड के हाथों 138 रनों से बड़ी मार खानी पड़ी है। आयरलैंड की टीम टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने में कामयाब हुई है तो वहीं श्रीलंका की टीम अब तक कुल 4 मुकाबले जीत चुकी।

श्रीलंका ने की थी पहले बल्लेबाजी

मुकाबले में जीत हासिल करने वाली श्रीलंका की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी। स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस अपने नाम करके श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।

जिसके बाद ओवर में उसने 245 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। श्रीलंका की ओर से मुकाबले में पथुम निसांका ने 75 रन की पारी आकर्षक पारी खेली थी। चरित असलांका ने 63 रनों का योगदान दिया था। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड के लिए मुकाबले में क्रिस ग्रीव्स को 4 विकेट और मार्क वॉट को 3 सफलताएं मिली थी।

पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई स्कॉटलैंड

मुकाबले में श्रीलंका द्वारा मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बीते मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्रेडेन सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

क्रिस ग्रीव्स ने 56 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि टीम के अन्य बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम 29 ओवर खेलकर केवल 163 रन बनाते हुए डगआउट वापस लौटी। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में महीश तीक्षणा ने 3 विकेट झटके थे। जबकि वानिंदू हसारंगा के खाते में दो विकेट गए।

ये भी पढ़ें :IPL 2020: आखिर क्यों दुबई , शारजाह और आबू धाबू के सरकारी अफसरों के चक्कर काट रहे हैं BCCI के अधिकारी

आयरलैंड ने यूएई को धूल चटाई

टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने पॉल स्टर्लिंग के दमदार शतक की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 349 रन टांगे थे। टीम के लिए बिलबर्नी ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हैरी ट्रैक्टर ने 57 रन का योगदान दिया था। दूसरी तरफ संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई के संचित शर्मा को 3 विकेट मिले थे।

पॉल स्टर्लिंग ने बल्ले से मचाया धमाल

बात अगर पॉल स्टर्लिंग के बल्लेबाजी की करें तो इस धाकड़ बल्लेबाज ने यूएई के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाते हुए 134 गेंद में 162 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा।

गौरतलब है कि पॉल स्टर्लिंग के बल्लेबाजी करने का तरीका काफी कुछ महेंद्र सिंह धोनी से मिलता जुलता है। इतना ही नहीं पॉल स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ धोनी की तरह जमकर चौके छक्के भी जड़े। पॉल स्टर्लिंग ने अपने इस बल्लेबाजी के दौरान  15 चौके और 8 छक्के जड़े।

ऐसा रहा प्रदर्शन

बता दें, मुकाबले में विशाल स्कोर के सामने संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज आर्यांश शर्मा और मोहम्मद वसीम ने ठीक-ठाक बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन आर्यांश 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

उनके आउट होने के बाद टीम लगातार विकेट गवती रही। यूएई के लिए मुकाबले में मोहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। संचित शर्मा ने 44 रनों का योगदान दिया था। पूरी टीम 39 और बल्लेबाजी करके 211 रन ही बना सकी। आयरलैंड के लिए मुकाबले में जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंफर, जोशुआ लिटिल,एंडी मैकब्रिन ने 2-2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: शुभमन गिल ने ठोका तूफानी शतक, भुवनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट, गुजरात टाइटंस की शानदार जीत