Placeholder canvas

UAE में कामगारों के हित में हुआ बड़ा फैसला, नियम का उल्लंघन पर मालिक और फर्मों पर लगेगा भारी जुर्माना

UAE: इन दिनों भारत में कड़ाके की गर्मी देखने को मिल रही है। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर और मध्य भारत तक देश के कई राज्यों में मौजूदा समय में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

मगर दुनिया के एक ऐसे देश ने इस समस्या से निपटने का हल निकाल लिया है। वह देश और कोई नहीं बल्कि गल्फ कंट्री में से एक संयुक्त अरब अमीरात है। जिसने प्रचंड गर्मी से बचाव की खातिर दोपहर 12:30 से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक किसी भी बाहरी काम पर पाबंदी लगा दी है। यह रोक 15 जून से लेकर 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगी।

मान लीजिए कि कोई भी अगर इस नियम का उल्लंघन करता है तो मालिक और फर्मों से प्रति कर्मचारी के हिसाब से 5000 दिरहम का जुर्माना लिया जाएगा। अगर इस जुर्माने की भारतीय रुपयों में बात करें तो यह राशि तकरीबन एक लाख 11 हजार रुपए होती है। गौर करने वाली बात यह है कि यूएई पिछले तकरीबन 19 सालों से ऐसा ही कर रहा है।

ये भी पढ़ें :Dubai में Gold खरीदने का सुनहरा मौका, 1 दिरहम से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, जानिए भारतीय रूपए में रेट

भारत के अंदर दूर-दूर तक नहीं है इस तरह की कोई योजना

दूसरी तरफ भारत जैसे देश में इस तरह की कोई भी योजना नहीं है। नेता नगरी वादे बहुत करते हैं लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद गरीब और मजदूरों की लोग सोचते तक नहीं है।इस तरह की कोई योजना अभी भारत में लागू होने की उम्मीद भी दूर-दराज तक नहीं देखी जा पा रही है।

इस आर्टिकल के जरिए हम यहां बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि यूएई में मानवाधिकार को अधिक और भारत में कब महत्व दिया जा रहा है लेकिन यूएई की अपेक्षा इंडिया में इस तरह की सोच रखने वाले जिम्मेदार लोग बहुत ही कम संख्या में हैं।

भारत में तकरीबन 50% लोग धूप में कर रहे हैं काम

एक रिपोर्ट की मानें तो भारत में तकरीबन 49 फ़ीसदी लोग बाहर यानी कि खुले आसमान के नीचे धूप में काम करते हैं। जिससे कामगार की सेहत बिगड़ने के साथ ही उसकी क्षमता पर भी असर पड़ता है।

विश्व बैंक ने पिछले साल नवंबर में जारी की अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि भारत में 2030 तक तेज गर्मी यानी कि हीटवेव के कारण 3 करोड़ से अधिक लोग अपना काम छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे और तकरीबन 200 मिलियन यानी कि 20 करोड लोग ‌ गर्मी से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें :Eid Al Adha in UAE: अबू धाबी में देखा गया Dhul Hijjah का चांद, जानिए कब मनाया जाएगा बकरीद का त्यौहार