Placeholder canvas

Rule Change From July 2023: एक जुलाई से बदलने जा रहे ये सभी नियम, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change From July 2023: यह पहला मौका नहीं है जब 1 जुलाई को देश के अंदर बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इससे पहले भी 1 जुलाई को कई तरह की बदलाव देखने को मिले हैं। जून का महीना अंतिम चरण में है। यह ऐसे बदनाम है जो आम आदमी से जुड़े हुए हैं और आम आदमी की जेब पर भी गहरा प्रभाव छोड़ते हैं। ऐसे में आइए आपको इन बदलाव के बारे में बताते हैं।

1 जुलाई 2023 से देश के भीतर अहम बदलाव होने जा रहे हैं। जिनका सीधा असर आपकी जेब से होगा। इन बड़े बदलाव में रसोई गैस का दाम। सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमत भी शामिल है। इस आर्टिकल के जरिए आइए जानते हैं कि जुलाई से देश के अंदर किस तरह के बदलाव होने हैं।

1 जुलाई को देखने को मिलेगा रसोई गैस की कीमत में परिवर्तन

गौर करने वाली बात यह है कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर माह की 1 तारीख को रसोई गैस के दामों में बदलाव करती देखी जाती है। घरेलू गैस नानी के एलपीजी के दाम हर महीने की 1 तारीख को तय होते हैं।

हाल ही में बीते मई और अप्रैल में 1 तारीख को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कमी की गई थी। लेकिन 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर थे। दूसरी तरफ 1 जून को एलपीजी गैस सिलेंडर मुहैया कराने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के दाम में बदलाव किया था।

सिलेंडर के दाम में की कमी की गई थी।

इसी कड़ी में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 83.50 रुपए की कमी की गई थी। दूसरी तरफ डॉमेस्टिक सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें :UAE की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लपटों से घिरी बिल्डिंग देखकर सहम उठे लोग 

क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर लग सकता है टीसीएस शुल्क

आपको बताते चलें कि आगामी 1 जुलाई से विदेश में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले खर्चे पर टीसीएस शुल्क लगाए जाने का अनुमान है। इस नियम के अंतर्गत ₹700000 से ज्यादा खर्च होने पर 20 फ़ीसदी टीसीएस शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।

मगर शिक्षा और मेडिकल से जुड़े हुए खर्च पर इस टैक्स को घटाकर पांच पीस भी किया जाएगा। दूसरी तरफ विदेश में एजुकेशन के लिए कर्ज लेने वाले करदाताओं को 700000 से अधिक राशि पर 0.5 प्रतिशत पीसीएस शुल्क के तौर पर देना पड़ेगा।

गौरतलब है कि प्रत्येक महीने की 1 तारीख या पहले हफ्ते में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बदलती हैं। देश के जाने-माने शहरों यानी कि दिल्ली और मुंबई में हर माह के शुरुआती हफ्ते में पेट्रोलियम कंपनियां गैस की कीमतों में परिवर्तन करती हैं।

ये भी पढ़ें :Eid al-Adha 2023: भारत में आज मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार, जानिए कुर्बानी के रिवाज के पीछे की क्या है कहानी