Placeholder canvas

IPL 2023: शुभमन गिल ने ठोका तूफानी शतक, भुवनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट, गुजरात टाइटंस की शानदार जीत

IPL 2023: आईपीएल 2023 में बीते दिन यानी कि 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद आम गुजरात टाइटंस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स को 34 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।

मैच में पहले बैटिंग करने वाली गुजरात की टीम ने अपने 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 188 रन लगाए थे। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी।

लक्ष्य से भटक गई हैदराबाद की टीम

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने सनराइजर्स के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा था। सनराइजर्स की टीम जिस दौरान लक्ष्य का पीछा कर रही थी उस समय 60 रणबीर स्कोरबोर्ड पर नहीं टंगे थे और टीम के साथ बल्लेबाज आउट हो चुके थे। सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी भी सस्ते में आउट हुए। दूसरी तरफ हेनरिक क्लासेन अकेली मोर्चा संभाले रखा। मगर वह अर्धशतक लगाने के बावजूद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

शुभमन गिल ने बल्ले से उगली है आग

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए इस मुकाबले से पहले एक जीत की तलाश में रही गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स का शिकार करके प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।

ये भी पढ़ें : दुबई घूमने के लिए ऐसे करें ई-वीजा अप्लाई, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत, जानिए step to step प्रक्रिया

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए शुभ्मन गिल ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 58 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया है। आईपीएल में शुभ्मन गिल की यह पहली सेंचुरी है।

भुवनेश्वर कुमार ने लिए पांच विकेट लेकिन टीम को नहीं दिला पाए‌ जीत

मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली सनराइजर्स की टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट निकाले। यह दूसरा अवसर है जब भुवनेश्वर कुमार ने अपनी टीम के लिए आईपीएल में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में सनराइजर्स के लिए 4 ओवर में 30 रन खर्च करके पांच एवं विकेट चटकाए हैं।

इतनी धाकड़ गेंदबाजी करने के बावजूद भी वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं। उधर, शुभ्मन गिल की शतकीय पारी के दम पर टाइटंस की टीम ने जीत दर्ज करके आसानी से प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है तो दूसरी तरफ सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : RCB vs LSG: आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने कर दी बड़ी गलती, लखनऊ टीम ने पलटी बाजी और जीत लिया हारा हुआ मैच