Placeholder canvas

IND vs PAK: वर्ल्ड कप की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान में महामुकाबला

IND vs PAK: मौजूदा साल यानी कि 2023 में ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जाना है। इस टूर्नामेंट से कुछ महीने पहले ही एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है।

स्पोर्ट एप क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मध्य खेले जाने वाले मैच से होनी है। दूसरी तरफ टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना प्रस्तावित है।

पहले मैच में भारत के सामने होंगी कंगारुओं की चुनौती

एक तरफ जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड होगा तो भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलेगी। टीम इंडिया का चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 15 अक्टूबर दिन रविवार को खेला जाना प्रस्तावित है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में और फाइनल मैच भी यहीं पर खेले जाने की संभावना है।

भारत में खेलने के लिए राजी हो गए हैं पाकिस्तान

क्रिकबज की रिपोर्ट पर गौर करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। मगर इस तरह की न्यूज़ भी सामने आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद में लीग चरण के मुकाबले नहीं खेलने की इच्छुक है। अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई के अलावा बेंगलुरु में अपने मुकाबले खेलेगी।

ये भी पढ़ें- शेफाली-श्वेता के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, UAE को 112 रन से दी करारी मात

यहां पर खेले जाएंगे मुकाबले, इन स्थानों को लगा है तगड़ा झटका

आपको बताते चलें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, इंदौर, धर्मशाला, राजकोट, गुवाहाटी, रायपुर और मुंबई जैसे शहरों में खेले जाएंगे। दूसरी तरफ साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबले की मेजबानी करने वाले वानखेड़े स्टेडियम को इस बार सेमीफाइनल मुकाबले की मेजबानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है।

इन टीमों को मिल चुकी है वर्ल्ड कप में सीधे तौर पर जगह

इसी साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान‌ की टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि 2 टीमें क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी।

राउंड रोबिन आधार पर खेले जाएंगे मैच

आपको बताते चलें कि जिस तरह साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में सभी टीमों ने राउंड रोबिन के आधार पर मैच खेले थे उसी तरह अब की बार भी उन्हें मैच खेलने का मौका मिलेगा। 16 मिनट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें एक दूसरे के विरुद्ध एक एक बार मैदान पर उतरेंगी। ग्रुप चरण से शीर्ष की चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे।

ये भी पढ़ें- RCB vs LSG: आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने कर दी बड़ी गलती, लखनऊ टीम ने पलटी बाजी और जीत लिया हारा हुआ मैच