Air India Express ने भारत के तीन शहरों से सऊदी अरब के जेद्दाह के लिए सीधी उड़ान की घोषणा करी है। Air India Express जेद्दा के लिए भारत के जिन शहरों से उड़ान सेवा शुरू की है। उसमें कोझिकोड, मुंबई और लखनऊ शामिल है। माना जा रहा है कि इस नए उड़ान से उन हजारों प्रवासियों और कामगारों को फायदा मिलेगा, जो भारत से सऊदी अरब की यात्रा करना चाहते हैं।
लखनऊ समेत भारत के इन शहरों से सऊदी के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट
जानकारी के अनुसार, Air India Express ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के शहर कोझिकोड, मुंबई और लखनऊ से सऊदी अरब के जेद्दाह के लिए डायरेक्ट उड़ान संचालित कर रही है।
#FlyWithIX: Fly Jeddah!
We offer nonstop services to #Jeddah from #Kozhikode, #Mumbai and #Lucknow. To book your tickets,
👉visit https://t.co/UMZN7B17EU
👉 contact our call centre
👉visit city offices
👉contact authorised travel agents pic.twitter.com/pVyUDOrdAA— Air India Express (@FlyWithIX) July 16, 2022
वहीं Air India Express ने ये भी जानकारी दी है कि हफ्ते में 5 उड़ान भारत के शहर कोझिकोड से सऊदी अरब के जेद्दाह के लिए संचालित होगी। कोझिकोड से ये उड़ान सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी।
वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सप्ताह में 2 उड़ान, गुरुवार और शनिवार को मुंबई से जेद्दाह के लिए संचालित की जाएगी। इसके अलावा प्रवासी और नागरिक बुधवार और रविवार को सप्ताह में दो दिन लखनऊ से जेद्दा के लिए सीधी उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस के जरिए कर सकेंगे। इन सभी डिटेल को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।
ऐसे करें टिकट बुकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी जानकारी दी है कि इन उड़ानों की टिकट Air India Express की वेबसाइट/कॉल सेंटर/शहर कार्यालय के माध्यम से की जा सकती है। इसी के साथ Air India Express ने ज्यादा जानकारी जानने के लिए कॉल सेंटर के / नंबर भी दिए हैं।
Air India Express ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: फ्लाई जेद्दा! हम #कोझिकोड, #मुंबई और #लखनऊ से #जेद्दा के लिए नॉनस्टॉप सेवाएं प्रदान करते हैं। अपने टिकट बुक करने के लिए airindiaexpress के ऑफिशियेल बेवसाइट पर जाएं। हमारे कॉल सेंटर से संपर्क करें, शहर के कार्यालयों में जाएँ. अधिकृत ट्रैवल एजेंटों से संपर्क करें वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर शेयर करके सभी जानकारी भी दी है।
आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। जो विदेशों के लिए संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।