skip to content

चार दिन के कपड़ों के साथ पिछले दो महीने से अबू धाबी में फंसी हैं एक्ट्रेस मौनी रॉय

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया भर के हर देश में इंटरनेशन फ्लाइट्स की आवाजाही बंद है। जिसकी वजह से दुनिया के कई देशों में हजारों भारतीय फंसे हुए है। अपने देश से दूर फंसे लोगों की लिस्ट में बॉलीवुड स्टार मौनी रॉय भी शामिल है। बता दें कि मौनी रॉय पिछले दो महीने से ज्यादा समय से यूएई के अबू धाबी में फंसी हुई हैं।

कोरोना वायरस के फैलाव रोकने के लिए लगातार लगाए जा रहे लॉकडाउन के कारण घर वापस नहीं लौट सकती हैं। मौनी का कहना उन्हें इस बात जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि एक वायरस की वजह पूरी दुनिया इस तरह से बंद हो जाएगी। मौनी रॉय मार्च के महीने में चार दिन के वर्किंग ट्रिप के सिलसिले को लेकर uae की उड़ान भरी थी। मौनी यहां पर एक मैगजीन फोटो शूट के लिए आई थी, यहां वो अपने एक पुराने दोस्त के साथ रह रहीं है।

चार दिन के कपड़ों के साथ पिछले दो महीने से अबू धाबी में फंसी हैं एक्ट्रेस मौनी रॉय

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में मौनी ने बात करते हुए कहा कि-” मैगजीन की शूटिंग के बाद भी मैंने अबू धाबी में दो हफ्ते तक रहने का फैसला किया, क्योंकि मेरा अगला प्रोजेक्ट 15 अप्रैल को ही शुरू होने वाली थी। मुझे इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था और मैंने कल्पना नहीं की थी कि पूरी इस तरह से दुनिया बंद हो जाएगी। मैं चार दिनों के कपड़े के साथ यहां फंस गई हूं।”

चार दिन के कपड़ों के साथ पिछले दो महीने से अबू धाबी में फंसी हैं एक्ट्रेस मौनी रॉय

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी ने ये सारी बाते मिड-डे को बताई है। वहीं इस महामारी के बीच मौनी रॉय अपने परिवार के बारे में भी सोचकर परेशान हो रही है जो पश्चिम बंगाल कूच बेहर शहर में रह रहे हैं। मौनी ने कहा कि “मैं हर दिन उनकी चैकिंग कर रही हूं। मुझे इस बात की राहत है कि मेरा भाई इस समय हमारी मां के साथ रह रहा है। मेरे कजन ब्रदर भी वहीं पास रहते हैं, ये एक एक्स्ट्रा प्रोफिट है। मैं इस समय चिंता और शांति के बीच घूम रही हूं। दुनिया भर में हर कोई इस कठिन समय से गुजर रहा है। इसलिए, मैंने इस तथ्य में एकांत की मांग की कि मेरे सिर पर एक छत है और घर से दूर एक हॉट फैमिली है। मैं भारत लौटने के लिए एक्साइटेड हूं।